Best 5G Smartphone Under 10000: 5G नेटवर्क का भारत में तेजी से विस्तार हो रहा है. ऐसे में अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो 5G स्मार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 5G स्मार्टफोन आपको तेज इंटरनेट स्पीड और कम लेटेंसी प्रदान करते हैं, जिससे आप ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और अन्य गतिविधि का बेहतर आनंद ले सकते हैं. हालांकि, फ्लैगशिप और मिड रेंज में कई 5जी स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हैं. लेकिन अगर एंट्री लेवल की बात करें तो यह संख्या कम हो जाती है. हम आपको कम बजट में ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बतातें हैं, जो 5जी सपोर्ट के साथ आते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5G स्मार्टफोन की कीमतें अभी भी कुछ हद तक अधिक हैं. लेकिन अगर आपका बजट 10000 हजार रुपये से कम है तो भी आप 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे 5G स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 10000 हजार रुपये से कम है.


1. REDMI 12 5G


चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी REDMI की तरफ से आने वाला यह लो बजट स्मार्टफोन है, जो 5जी सपोर्ट करता है. इसमें 6.79 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन मिलती है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 550 निट्स के साथ आता है. यह स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सपोर्ट के साथ आता है. फोन को ताकत देने के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है. इसकी कीमत तो 11,999 रुपये है लेकिन डेबिट, क्रेडिट कार्ड और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के ऑफर मिलाकर 10000 की कीमत के आस पास इसे खरीदा जा सकता है. 


2. Lava Blaze 5G 


Lava का यह स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी से लैस है. इसमें 4 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है. 6.52 इंच की IPS LCD स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें यूजर्स को रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. डिवाइस में Mediatek Dimensity 700 (7 nm) प्रोसेसर मिलता है. साथ ही फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिए हुए हैं. इस 5जी स्मार्टफोन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 


3. Lava Blaze 2 5G


यह 5जी स्मार्टफोन 6.56 इंच की IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें Mediatek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलता है. फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इसमें 5000 mAh की नॉन रिमूवेवल बैटरी मिलती है. इस स्मार्टफोन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.