नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से आज भी बहुत सारे लोग अपने घरों से ही काम कर रहे हैं. दूसरी तरफ स्कूल-कॉलेज बंद होने से पढ़ाई भी ऑनलाइन ही हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में आपको भी लैपटॉप या पीसी की जरूरत महसूस हो रही होगी, जो घर पर कार्य के साथ बच्चों की पढ़ाई में भी काम आए, तो आइए जानते हैं, 40 हजार से आसपास क्या हो सकते हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्शंसः


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेल इंस्पिरॉन 15 5590 (Dell Inspiron 15 5590)
स्पेसिफिकेशंसः
सीपीयूः 10वीं जनरेशन इंटेक कोर आई3. ग्राफिकः एनविडिया जीफोर्स एमएक्स 230। रैमः 4जीबी. स्क्रीनः 15.6 इंच फुल एचडी स्क्रीन (1920x1080 पिक्सल). ओएसः विंडोज 10। स्टोरेजः 512 जीबी एसएसडी.
यह लैपटॉप 14 और 15 इंच वैरियंट में उपलब्ध है. वैसे, डेल इंस्पिरॉन का 5000 सीरीज लैपटॉप ऑलराउंड टाइप का है. खास बात यह है कि लैपटॉप लेटेस्ट 10वीं जनरेशन के इंटेल प्रोसेसर पर रन करता है. इसके साथ इसमें एनविडिया एमएक्स 230 ग्राफिक्स इंटीग्रेटेड है. यह 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. डेली टास्क के साथ-साथ मल्टीटास्किंग के लिहाज से भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इसकी बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी है. वेबसाइट पर इसकी कीमत करीब 46,789 रुपये है.


ये भी पढ़ें- Google नहीं कर पाएगा आपकी जासूसी, ऐसे ऑटो डिलीट करें वेब और लोकेशन हिस्ट्री


आसूस वीवोबुक 14 (Asus VivoBook 14)
स्पेसिफिकेशंसः
सीपीयूः एएमडी रेयन 5 3500यू. ग्राफिकः एएमडी रेडॉन वेगा 8. रैमः 8जीबी डीडीआर4. स्क्रीनः 14 इंच फुलएचडी (1920 x 1080 पिक्सल). ओएसः विंडोज 10. स्टोरेजः 1टीबी एचडीडी.
आम इस्तेमाल के लिहाज से यह पावरफुल लैपटॉप है. आसूस वीवो बुक 14 में 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. यह एमडी रेयन 5 3500यू प्रोसेसर से लैस है. यह 12 जीबी तक रैम वैरियंट के साथ एक टीबी एचडीडी स्टोरेज के साथ आता है. मल्टीटास्किंग के लिहाज से यह आपके लिए उपयोगी हो सकता है. इसकी खासबात है कि यह फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. यह सिस्टम के तेजी से अनलॉक करता है और आपको मैनुअली पिन या फिर पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ती है. यह लाइटवेट लैपटॉप है. इसका वजन 1.5 किलोग्राम है और यह 45डब्ल्यूएचआर बैटरी कैपिसिटी के साथ आता है. इसकी शुरुआती सिल्वर कलर वैरियंट की कीमत 39,990 के आसपास है.


ये भी पढ़ें- Facebook Messenger पर आया शानदार फीचर, कर पाएंगे Zoom की तरह स्क्रीन शेयर


एचपी नोटबुक 15-डीए0326टीयू (HP Notebook 15-DA0326TU)
स्पेसिफिकेशंसः
सीपीयूः इंटेल कोर आई3-7100यू. ग्राफिकः इंटेल एचडी ग्राफिक 620. रैमः 4जीबी डीडीआर4. स्क्रीनः 15.6 इंच फुल एचडी (1920 x 1080 पिक्सल). डिस्प्ले. स्टोरेजः 1टीबी एचडीडी.
अगर आपका बजट 30 हजार के आसपास है, तो यह आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है. यह इंटीग्रेटेड ग्राफिक कार्ड के साथ आता है. इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. अच्छी बात यह है कि इसमें एलइडी बैकलिट है. इसके साथ कनेक्टिविटीज के भी बहुत सारे ऑप्शंस इसमें मौजूद हैं. साथ ही, डुअल स्पीकर्स के साथ एचपी ट्रूविजन एचडी वेबकैम के साथ यह आता है. विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत फिलहाल 30,500 रुपये के करीब है.  


ये भी देखें-