Blinkit: जोमैटो का क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकित अब 10 मिनट में लैपटॉप, मॉनिटर और प्रिंटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की भी डिलीवरी करेगा. इससे पहले ये चीजें सिर्फ फ्लिपकार्ट और बिगबास्केट ही जल्दी पहुंचाते थे. लेकिन, अब ब्लिंकिट भी इन हाई वैल्यू आइटम्स की डिलीवरी करने वाला तीसरा प्लेटफॉर्म बन गया है. आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे कई शहरों में इन चीजों को ब्लिंकिट पर आर्डर करके जल्दी मंगवा सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

X पर किया पोस्ट 
ब्लिंकिट के सीईओ अल्बिंदर ढिंदसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर इसकी घोषणा की है. वर्तमान में यह सर्विस दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर समेत कई बड़े शहरों में लाइव है. कंपनी ने आने वाले दिनों में इस सर्विस में ज्यादा ब्रांड और उनके प्रोडक्ट्स को जोड़ने का भी वादा किया है. 


यह भी पढ़ें - Jio, Airtel और VI ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट से की यह मांग, हो सकता है 400 करोड़ का फायदा


Blinkit की एम्बुलेंस सर्विस 
इसी महीने की शुरुआत में ब्लिंकिट ने गुरुग्राम में 10 मिनट में एम्बुलेंस सर्विस भी शुरू की थी. कंपनी इस सर्विस को अगले दो साल में अन्य बड़े शहरों में उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. 


यह भी पढ़ें - OnePlus 13 सीरीज के साथ कंपनी दे रही फ्री रिप्लेसमेंट ऑफर, जानें इसके बारे में डिटेल्स


क्विक कॉमर्स मार्केट में अमेरिका कंपनियों की एंट्री
भारतीय क्विक कॉमर्स मार्केट में अमेरिकी कंपनियों जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट के आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. यह देश की ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट और जेप्टो जैसी कंपनियों को चुनौती दे रही हैं. अमेजन बेंगलुरु में अपनी "तेज" सर्विस का परीक्षण कर रहा है, जो जरूरी आइटम्स की फास्ट डिलीवरी प्रदान करता है. वहीं, फ्लिपकार्ट भी अपनी "मिनट्स" सर्विस को एक्सपैंड कर रहा है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स और दवाओं की डिलीवरी शामिल है.