BSNL Best Prepaid Plans under Rs 500: कम कीमत में अगर ज्यादा फायदे मिल रहे हों, तो कोई कहीं और क्यों जाएगा! अगर आप जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) या वीआई (Vi) यूजर हैं तो हम आपको सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल (BSNL) के कुछ ऐसे प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बेनिफिट्स और कीमत के बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे! आइए इन 500 रुपये से सस्ते प्लान्स के बारे में डिटेल में जानते हैं..


BSNL के सस्ते और शानदार बेनिफिट्स वाले प्लान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम बीएसएनएल (BSNL) के दो ऐसे प्रीपेड प्लान्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनमें 500 रुपये से कम में आपको 90 दिनों के लिए शानदार फायदे दिए जा रहे हैं. ये प्लान्स डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे कई सारे आकर्षक बेनिफिट्स से लैस हैं. आइए जानते हैं कि इनकी कीमत कितनी है और इनमें क्या फायदे शामिल हैं. 


BSNL के 500 रुपये से कम कीमत वाले प्लान 


सबसे पहले बात करते हैं बीएसएनएल (BSNL) के 485 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की. इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 1.5GB इंटरनेट दिया जाता है. इंटरनेट के साथ-साथ ये प्लान हर दिन के लिए 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के सपोर्ट के साथ आता है. इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है. 


बीएसएनएल (BSNL) का जो दूसरा प्लान है, उसकी कीमत 499 रुपये है. 90 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको हर दिन के लिए 100 एसएमएस,  अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 2GB इंटरनेट दिया जा रहा है. ये प्लान BSNL Tunes और फ्री Zing सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.