Smartphone Tips: जब भी हम कोई नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसके साथ एक चार्जिंग केबल भी आती है. ये ओरिजिनल चार्जिंग केबल होती है, जो कंपनी देती है. ये केबल फोन को चार्ज करने के साथ-साथ डेटा ट्रांसफर करने में भी काम आती है. फोन को चार्ज करने के लिए इसी केबल का यूज करना चाहिए और ज्यादातर लोग ऐसा करते भी हैं. लेकिन, कई बार केबल खराब होने पर पैसे बचाने के लिए लोग मार्केट में लोकल केबल खरीद लेते हैं. इससे पैसे तो बच जाते हैं लेकिन इससे आपका फोन खराब हो सकता है. लोकल चार्जिंग केबल आपका फोन डैमेज कर सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलग-अलग फोन में अलग-अलगा चार्जिंग केबल यूज होती है. जैसे किसी स्मार्टफोन में टाइप सी यूएसबी केबल यूज होती है तो किसी में माइक्रो यूएसबी केबल. लेकिन, एक डुप्लीकेट चार्जिंग केबल आपके फोन को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 


फोन को हो सकते हैं ये नुकसान


धीमी चार्जिंग - खराब चार्जिंग केबल के कारण स्मार्टफोन धीरे-धीरे चार्ज हो सकता है या फिर बिल्कुल भी चार्ज नहीं होता है. 
फोन का गर्म होना - खराब चार्जिंग केबल से फोन अत्यधिक गर्म हो सकता है, जिससे बैटरी खराब हो सकती है और फोन डैमेज हो सकता है.


यह भी पढ़ें - फोन का चार्जिंग पोर्ट साफ करने में न बनें जीनियस, कहीं तोड़ ही न दें पोर्ट, जानें सही तरीका


शॉर्ट सर्किट - खराब चार्जिंग केबल के कारण फोन में शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे फोन पूरी तरह खराब हो सकता है.
बैटरी लाइफ कम होना - खराब केबल से फोन की बैटरी लाइफ कम हो सकती है.
चार्जिंग पोर्ट खराब होना - खराब केबल से चार्जिंग पोर्ट खराब हो सकता है, जिससे आपको नया पोर्ट लगवाना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें - Mukesh Ambani का यूजर्स को तोहफा, डेली 2 GB डेटा के साथ उतारा Jio का सबसे सस्ता प्लान


खराब चार्जिंग केबल से बचने के लिए क्या करें


असली चार्जर का इस्तेमाल करें - अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए हमेशा असली चार्जर का ही इस्तेमाल करें. 
लोकल चार्जर न खरीदें - अगर ओरिजिनल चार्जर खराब हो गया है तो पैसे बचाने के लिए लोकल चार्जर न खरीदें.
ओरिजिनल चार्जर खरीदें - अगर आपका चार्जर खराब हो जाए तो सर्विस सेंटर से नया चार्जर खरीदें.