Facebook Mistakes: फेसबुक जो भी लोग इस्तेमाल करते हैं उनमें से काफी सारे लोग इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं जानते हैं और इस वजह से उन्हें दिक्कत हो सकती है यहां तक कि कोर्ट कचहरी का भी सामना करना पड़ सकता है. अगर आप भी फेसबुक पर एक्टिव हैं और बिना सोचे समझे कोई भी एक्टिविटी कर रहे हैं तो आपको उन गलतियों के बारे में जानना जरूरी है जो आपको जेल पहुंचा सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभद्र भाषा में किए गए पोस्ट


अगर आप कोई ऐसा पोस्ट लिखते हैं जिसमें किसी खास शख्स के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है तो ऐसे पोस्ट पर आईटी नियमों के तहत कार्यवाही की जा सकती है, और जिस शख्स ने यह पोस्ट किया है उसे जेल जाना पड़ सकता है.


आपत्तिजनक तस्वीर


अगर आप फेसबुक के माध्यम से किसी शख्स की या फिर किसी संस्था या समुदाय की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करते हैं तो ऐसे में आप को जेल जाना पड़ सकता है, या फिर कोर्ट कचहरी के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं. ज्यादातर मामलों में फेसबुक खुद ही ऐसे कंटेंट को ब्लॉक कर देता है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है और किसी को इसकी जानकारी मिल जाती है तो वह इस मामले पर शिकायत भी कर सकता है जिस पर कार्यवाही की जाती है.


जाति विशेष के खिलाफ टिप्पणी


अगर किसी विशेष जाति या समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की जाती है या फिर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है तो ऐसे शख्स पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है और उन्हें जेल जाना पड़ सकता है.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं