PF Balance: पीएफ का पैसा कितना है और कितना बढ़ रहा है या बात हर कोई जानना चाहता है. दरअसल प्रोविडेंट फंड आप को हर महीने मिलने वाली तनख्वाह से कटता है और जमा होता रहता है. इसमें एम्पलाई और एंपलॉयर दोनों ही पैसे जमा करते हैं और फिर यह कर्मचारी के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से पता किया जा सकता है. कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में कितना पैसा है यह जानना असल में बेहद जरूरी है क्योंकि यह तब काम आता है जब आपको अचानक से कोई जरूरत पड़ जाए चाहे, आपको मेडिकल इमरजेंसी हो या फिर कर खरीदने के लिए डाउन पेमेंट करनी हो. हालांकि अगर आप अपना यूएएन नंबर भूल जाए जिसे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर भी कहते हैं तो इसके बारे में जान पाना काफी मुश्किल हो जाता है. हालांकि आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे एक एसएमएस भेजकर ही आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे मैसेज भेजकर पता लगाएं पीएफ बैलेंस 


जो कस्टमर्स अपने PF का फंड चेक करना चाहते हैं उन्हें 7738299899 नंबर टेक्स्ट मैसेज भेजना पड़ता है. इसके लिए, आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ते हैं जिनके बारे में यहां पर जानकारी दी गई है: 


1.सबसे पहले आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 नंबर पर मैसेज भेजें. 
2.मैसेज में, "EPFOHO UAN" टाइप करें.
3.UAN नंबर के बाद, अपनी पसंदीदा भाषा के लिए भाषा कोड टाइप करें. उदाहरण के लिए, यदि आप हिंदी में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप "EPFOHO UAN ENG" टाइप करेंगे.
4.मैसेज भेजने के बाद, आपको अपने PF बैलेंस वाला SMS प्राप्त होगा. बस शर्त ये है कि आपका मोबाइल नंबर आपके PF अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए.


PF से निकालने के लिए कर्मचारियों को कुछ शर्तों को पूरा करना होता है: 


कर्मचारी की उम्र 58 साल होनी चाहिए.
कर्मचारी ने कम से कम 5 साल तक PF में योगदान दिया हो.
PF से निकासी के लिए कर्मचारी को ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.


PF के लाभ निम्नलिखित हैं:


यह कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है.
PF में जमा राशि पर ब्याज भी मिलता है, जो कर्मचारी के रिटायरमेंट के बाद उसके लाभ को बढ़ाता है.
PF से निकासी के लिए कर्मचारियों को कम ब्याज दर पर लोन भी मिल सकता है.
PF एक महत्वपूर्ण बचत योजना है जो कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने में मदद करती है.