Google ला रहा दिल जीत लेने वाला फीचर! उल्टा-सीधा शब्द बोलने पर भी देगा सटीक जवाब; जानिए कैसे
Google पर बहुत जल्द धमाकेदार फीचर आने वाला है. गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) जल्द ही आपकी आवाज को पहचान लेगा, क्योंकि कंपनी एक पर्सनलाइज्ड स्पीच रिकग्निशन फीचर पर काम कर रहा है.
गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) जल्द ही आपकी आवाज को पहचान लेगा, क्योंकि कंपनी एक पर्सनलाइज्ड स्पीच रिकग्निशन फीचर पर काम कर रहा है. 9टु5गूगल के अनुसार, टूल गूगल असिस्टेंट को 'आपके लगातार शब्दों और नामों को पहचानने में बेहतर' होने में मदद करेगा. यानी गलत शब्द उच्चारण करने पर भी गूगल आपको सटीक जवाब देगा. बता दें, 'पर्सनलाइज्ड स्पीच रिकग्नीशन' फीचर गूगल असिस्टेंट सेटिंग में दिखाई देगा.
क्या कहा कंपनी ने?
कंपनी ने बताया, 'इस डिवाइस पर ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टोर करें ताकि गूगल असिस्टेंट को आपकी बात को पहचानने में बेहतर मदद मिल सके. ऑडियो इस डिवाइस पर रहता है और पर्सनलाइज्ड स्पीच रिकग्नीशन को बंद करके किसी भी समय हटाया जा सकता है.' यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह क्षमता कब लॉन्च होगी.
उल्टा-सीधा शब्द बोलने पर भी देगा सटीक जवाब
यह फीचर कमांड और संपर्क नामों की अधिक उन्नत पहचान की अनुमति देगी. गोपनीयता की चिंताओं के कारण, गूगल यूजर्स को पर्सनलाइज्ड स्पीच रिकग्नीशन से बाहर निकलने का ऑप्शन देगा यदि वे नहीं चाहते कि उनकी आवाज स्टोर की जाए.
धीरे-धीरे सभी के पास पहुंचेगा ये फीचर
वर्चुअल असिस्टेंट सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन अब यूजर्स को अपना पासवर्ड बदलने की आवश्यकता होने पर चेतावनी भी दे सकता है और यहां तक कि उन्हें इसे बदलने में भी मदद कर सकता है. कंपनी ने कहा था कि नया अनुभव धीरे-धीरे शुरू होगा, लेकिन यह केवल अब के बारे में है कि कुछ मुट्ठी भर से अधिक यूजर्स ने इसे अपने डिवाइसों पर प्राप्त करना शुरू कर दिया है.