Google Pixel 9 Series Launch: Google ने मंगलवार 13 अगस्त को अपनी फ्लैगशिप Pixel 9 सीरीज के लॉन्च के बाद भारत में अपने पुराने जेनरेशस के कई मॉडल्स की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. जिस फोन्स की कीमत कम की गई है उनमें Pixel 8 लाइनअप शामिल है, जिसमें तीन मॉडल शामिल हैं और Pixel 7 सीरीज के कुछ स्मार्टफोन्स भी शामिल हैं. यह खबर गूगल द्वारा कन्फर्म किए जाने के एक दिन बाद आया है कि उसने भारत में पिक्सल 8 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. पहली बार इसका ऐलान अक्टूबर 2023 में Google for India इवेंट में किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Google Pixel 8 सीरीज, Pixel 7a पर छूट


गूगल ने पिक्सल लाइनअप में सभी स्मार्टफोन्स की कीमत कम कर दी है. लेकिन, सबसे महत्वपूर्ण छूट Pixel 8 Pro पर दी गई है. Google Pixel 8 Pro की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती हुई है. इसके बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज मॉडल की शुरुआती कीमत भारत में 1,06,999 रुपये थी, लेकिन अब यह 99,999 रुपये हो गई है. इसके  256 GB स्टोरेज वेरिएंट में भी 7,000 रुपये की कटौती की गई है. 


यह भी पढ़ें - Google Pixel 9 सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक हर एक डिटेल


Pixel 8 के 128GB मॉडल की कीमत भी 75,999 रुपये से घटकर 71,999 रुपये हो गई है. इसके 256 GB मॉडल की कीमत में 5,000 की कटौती की गई है.  Pixel 8a के 128 GB और 256 GB वेरिएट की कीमत 3,000 रुपये कम की गई है और Pixel 7a के 128 GB मॉडल की कीमत में भी 2,000 रुपये की कटौती की गई है. 


यह भी पढ़ें - हर सवाल का जवाब है Instagram का यह नीला गोला, बता देगा आपको हर एक चीज, जानें कैसे


कब तक के लिए है ये डिस्काउंट


फोन्स की कीमतों में छूट किसी खास टाइम पीरियड के लिए नहीं है बल्कि ये हमेशा के लिए की गई है. गूगल का कहना है कि नई कीमतें आने वाले हफ्तों में लाइव हो जाएंगी. सभी स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट से खरीदे जा सकते हैं, जो भारत में गूगल का एकमात्र ऑथोराइज्ड विक्रेता है. हालांकि, गूगल ने अपनी नई Pixel 9 सीरीज को ऑफलाइन उपलब्ध करने की भी घोषणा की है, जो रिलायंस डिजिटल और क्रोमा जैसे रिटेलर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी.