हर सवाल का जवाब है Instagram का यह नीला गोला, बता देगा आपको हर एक चीज, जानें कैसे
Advertisement
trendingNow12383296

हर सवाल का जवाब है Instagram का यह नीला गोला, बता देगा आपको हर एक चीज, जानें कैसे

Instagram Meta AI: मेटा एआई एक नया और मजेदार फीचर है जिसे हाल ही में Instagram पर जोड़ा गया है. यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से चलने वाला एक चैटबॉट है, जिसे यूजर की मदद के लिए बनाया गया है. आइए आपको इंस्टाग्राम पर मेटा एआई को इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं. 

हर सवाल का जवाब है Instagram का यह नीला गोला, बता देगा आपको हर एक चीज, जानें कैसे

Meta AI एक नया और मजेदार फीचर है जिसे हाल ही में Instagram पर जोड़ा गया है. यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से चलने वाला एक चैटबॉट है, जिसे यूजर की मदद के लिए बनाया गया है. इंस्टाग्राम के साथ-साथ यह चैपबॉट व्हाट्सएप और फेसबुक पर मिलता है. इसे इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने बनाया है. यह काफी यूजफुल फीचर है. आप इससे सवाल पूछ सकते हैं, बातचीत कर सकते हैं और यहां तक कि अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए आपको इंस्टाग्राम पर मेटा एआई को इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं. 

Instagram पर Meta AI इस्तेमाल करने का तरीका

Instagram ऐप खोलें - सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें.
लेफ्ट स्वाइप करें - फिर स्क्रीन पर लेफ्ट स्वाइप करें और चैट स्क्रीन पर जाएं.
सर्च बार - यहां स्क्रीन पर सबसे ऊपर आपको सर्च बार का ऑप्शन मिलेगा. 
नीला गोला - सर्च बार में आपको नीले गोले का आइकन दिखेगा. यह मेटा एआई का आइकन है. इस पर क्लिक करें. 
नई स्क्रीन - क्लिक करते ही आपके फोन पर एक नई स्क्रीन खुल जाएगी, जहां आप मेटा एआई से बातचीत कर सकते हैं. 
चैट शुरू करें - अब आप Meta AI से कुछ भी पूछ सकते हैं. आप उससे कहानियां सुनाने, आपको मजाक सुनाने या यहां तक कि आपको कोई काम करने में मदद करने के लिए भी कह सकते हैं.

यह भी पढ़ें - BSNL जल्द लॉन्च करेगा 5G, वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण के बयान से Jio, Airtel को टेंशन!

Meta AI के फायदे

सवाल पूछना - आप Meta AI से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं, जैसे कि आज का मौसम कैसा है, या किसी खास विषय के बारे में जानकारी. 
बातचीत करना - आप मेटा एआई से सामान्य बातचीत भी कर सकते हैं, जैसे कि आप किसी दोस्त से करते हैं.
कहानियां सुनाना - मेटा एआई चैटबॉट आपको विभिन्न प्रकार की कहानियां सुना सकता है.
मजाक सुनाना - यह चैटबॉट आपको मजेदार चुटकुले भी सुना सकता है.
क्रिएटिव होना - मेटा एआई आपको कविता लिखने, कहानियां बनाने या यहां तक कि कोड लिखने में भी मदद कर सकता है.

यह भी पढ़ें - बड़े काम की हैं Keyboard की ये बटनें, तुरंत हो जाएगा आपका काम, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

Trending news