Google Pixel Tablet: टेक जाइंट कंपनी Google अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए प्रोडक्ट और फीचर्स लाती रहती है. कुछ समय पहले गूगल ने Pixel 9 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया. अब यूजर्स गूगल के आने वाले टैबलेट के बारे में बातें कर रहे थे, जिसका नाम Pixel Tablet 2 है. लेकिन, अब खबर आ रही है कि गूगल ने अपने इस टैबलटे को लॉन्च करने का प्लान कैंसिल कर दिया है. कंपनी ने इस टैबलेट को बनाने का काम रोक दिया है. इस खबर से लोग यह सोच रहे हैं कि गूगल अपने टैबलेट्स को लेकर आगे क्या करने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक Google ने अपने टैबलेट बनाने वाली टीम को दूसरे कामों पर लगा दिया है. इससे Pixel Tablet 2 का काम रुक गया है. यह पहली बार नहीं है जब गूगल ने टैबलेट बनाने का काम रोका है. साल 2019 में भी कंपनी ने Pixel Tablet को रोक दिया था.


Google Pixel Tablet 3 
Pixel Tablet 2 साल 2025 में आने वाला था. इसमें गूगल का नया और तेज Tensor G4 चिप लगना था, जो Pixel 9 सीरीज के फोन्स में भी है. साथ ही अफवाह है कि Pixel Tablet 3 साल 2027 में आने वाला है और इसमें Tensor G6 चिप होने की उम्मीद है. ऐसे में लग रहा है कि Google ने Pixel Tablet 2 का काम रोक दिया है, जबकि Pixel Tablet 3 के अभी भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. 


यह भी पढ़ें - WhatsApp ला सकता है नया फीचर,  ग्रुप चैट को स्टेटस में मेंशन कर पाएंगे यूजर, जानें फायदे


Google ने ऐसा क्यों किया?
हालांकि, गूगल ने ऐसा क्यों किया, यह अभी साफ नहीं है. हो सकता है कि गूगल को Apple और Samsung जैसी बड़ी कंपनियों से टक्कर लेने में मुश्किल हो रही हो. हो सकता है कि गूगल फोन और लैपटॉप जैसे दूसरे प्रोडक्ट्स पर ज्यादा ध्यान दे रहा हो.


यह भी पढ़ें - क्या होता है Spotify Wrapped? जानें ये कब आएगा और इसे कैसे एक्सेस करें


इस बीच खबरें आ रही हैं कि गूगल Chrome OS और एंड्रॉयड का मर्जर कर सकता है. ऐसा करने से गूगल ऐप्पल के iPad से मुकाबला कर सकेगा. इससे गूगल के टैबलेट में नई-नई चीजें आ सकती हैं.