X Trending: अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था)  का इस्तेमाल करते हैं तो आपने एक्स ट्रेंड के बारे में सुना होगा. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर एक्स ट्रेंड क्या होता है और यह कैसे काम करता हैं. अगर आपको इसके बार में मालूम नहीं है तो परेशान मत होइए. हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या होता है X ट्रेंड?


एक्स ट्रेंड का मतलब है कि कोई खास विषय या टॉपिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तेजी से पॉपुलर हो रहा है. लोग इस विषय पर खूब बात कर रहे हैं, ट्वीट कर रहे हैं, और इसे शेयर कर रहे हैं. 


एक्स पर कोई टॉपिक कैसे होता है ट्रेंड?


लोगों की रुचि - जब बहुत से लोग किसी खास टॉपिक में दिलचस्पी लेते हैं, तो वे उसके बारे में बात करना शुरू करते हैं. 
सोशल मीडिया पर चर्चा - लोग इस विषय पर ट्वीट करते हैं, रीट्वीट करते हैं, और लाइक करते हैं.


यह भी पढ़ें - क्या फिर से महंगे होंगे रिचार्ज! कीमत बढ़ाने के बाद Airtel के MD ने की टैरिफ बढ़ाने की मांग


ट्रेंडिंग टॉपिक्स - एक्स पर एक विशेष सेक्शन होता है जहां सबसे ज्यादा चर्चा वाले विषय दिखाए जाते हैं. जब कोई टॉपिक बहुत ज्यादा चर्चा में होता है, तो वह इस सेक्शन में आ जाता है और ट्रेंड करने लगता है.
न्यूज और घटनाएं - कोई बड़ी खबर या घटना हो सकती है जिसकी वजह से लोग सोशल मीडिया पर बात कर रहे हैं.
सेलिब्रिटीज और प्रभावशाली लोग - अगर कोई सेलिब्रिटी या प्रभावशाली व्यक्ति किसी विषय पर ट्वीट करता है, तो उस विषय को भी ट्रेंड करने में मदद मिल सकती है. 


यह भी पढ़ें - अपने आप कार्ट में आ जाएगा सामान, टेंशन खत्म कर देगा Swiggy Instamart का नया फीचर


सोशल मूवमेंट्स - सोशल मूवमेंट्स और अभियान भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर सकते हैं.
मजाकिया वीडियो और मीम्स - मजाकिया वीडियो और मीम्स भी बहुत तेजी से ट्रेंड कर सकते हैं.