How to Increase Phone Internet Speed: आज के समय में ज्यादातर लोग फोन में इंटरनेट का यूज करते हैं. इंटरनेट की मदद से लोग अपने कई सारे काम घर बैठे कर सकते हैं, जैसे बिजली बिल जमा करना, रिचार्ज करना, टिकट बुक करना आदि. लेकिन, कभी-कभार फोन का इंटरनेट धीरे चलने  लगता है. इसकी वजह से वीडियो बफर हो सकते हैं, वेबसाइटें धीरे खुल सकती हैं और ऐप्स हैंग हो सकते हैं. हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताते हैं जिससे आप अपने फोन की इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों होता है इंटरनेट स्लो?


नेटवर्क सिग्नल कमजोर होना - अगर आपकी लोकेशन पर नेटवर्क सिग्नल कमजोर है तो इंटरनेट धीमा चलेगा.
बैकग्राउंड ऐप्स - कई सारे बैकग्राउंड एप्स डेटा का इस्तेमाल करते हैं जिससे इंटरनेट स्लो हो सकता है.
फोन की मेमोरी फुल होना - अगर फोन की मेमोरी फुल है तो इंटरनेट की स्पीड प्रभावित हो सकती है.
वाई-फाई नेटवर्क की समस्या - अगर आप वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो सकता है नेटवर्क में कोई समस्या हो.
ब्राउजर कैश और कुकीज - ज्यादा कैश और कुकीज होने से ब्राउजर धीमा हो सकता है.


इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के टिप्स


नेटवर्क सिग्नल चेक करें - अपने फोन को ऐसी जगह ले जाएं जहां नेटवर्क सिग्नल अच्छा हो. नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क मोड को ऑटो पर सेट करें. अगर आप वाइ-फाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो राउटर को रिबूट करें.
बैकग्राउंड एप्स बंद करें - उन सभी एप्स को बंद कर दें जिन्हें आप अभी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. बैकग्राउंड में चलने वाले एप्स को डिसेबल करें.
फोन की मेमोरी फ्री करें - अनचाहे एप्स, फोटो और वीडियो को डिलीट करें. माइक्रो एसडी कार्ड में कुछ डेटा ट्रांसफर करें.
ब्राउजर कैश और कुकीज क्लियर करें - अपने ब्राउजर की सेटिंग्स में जाकर कैश और कुकीज को क्लियर करें.


यह भी पढ़ें - क्या Google Drive को टक्कर दे पाएगा JioCloud, जानें दोनों में कौन दे रहा बेहतर सर्विस


वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करें - अगर आपके पास वाई-फाई उपलब्ध है तो मोबाइल डेटा के बजाय वाई-फाई का इस्तेमाल करें. वाई-फाई नेटवर्क की सेटिंग्स को चेक करें और सुनिश्चित करें कि यह सही तरीके से काम कर रहा है.
अपने फोन को अपडेट रखें - अपने फोन और ऐप्स को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें.
डेटा सेवर मोड को ऑन करें - अपने फोन में डेटा सेवर मोड को ऑन करें. इससे बैकग्राउंड में डेटा का इस्तेमाल कम होगा.
VPN का इस्तेमाल न करें - अगर आप VPN का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे बंद कर दें क्योंकि इससे इंटरनेट की स्पीड कम हो सकती है.
SIM कार्ड को ठीक से लगाएं - सुनिश्चित करें कि आपका SIM कार्ड ठीक से लगा हुआ है.


यह भी पढ़ें - iPhone 15 से भी बेहतर हो सकता है iPhone SE 4, लॉन्च से पहले सामने आ रही ये बातें