WhatsApp Tips And Tricks: WhatsApp एक ऐसी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल भारत समेत पूरी दुनिया में खूब किया जाता है. दुनिया भर में ये ऐप काफी पॉपुलर है. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके यूजर्स को संख्या करोड़ों में है. कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं. व्हाट्सएप पर डीपी लगाने की सुविधा भी मिलती है, जिस पर आप अपनी फोटो के साथ-साथ कोई और तस्वीर भी लगा सकते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्हाट्सएप पर प्रोफाइल फोटो लगाना काफी आसान है. आप एक मिनट से भी कम में अपनी बढ़िया सी डीपी सेट कर सकते हैं. लेकिन, अगर आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर हाइड करनी है तो क्या करें. आज हम आपको इसका प्रोसेस बताते हैं. WhatsApp पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को सभी या कुछ खास लोगों से छिपाना बहुत आसान है. ये सेटिंग आपको अपनी प्राइवेसी को बनाए रखने में मदद करती है. 


यह भी पढ़ें - Mukesh Ambani ने उतारा Jio का ऐसा प्लान जिसने खत्म कर दी तारीख याद रखने की झंझट, जानें फायदे


WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो हाइड करने के लिए क्या करें 


WhatsApp खोलें - अपने स्मार्टफोन में WhatsApp एप्लिकेशन को ओपन करें.
सेटिंग्स में जाएं - स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें और फिर Settings ऑप्शन पर जाएं.
Privacy पर जाएं - यहां आप Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें.
Profile Photo पर जाएं - यहां आप Profile Photo ऑप्शन पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें - AC का आपके शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है, अगर पूरा दिन करते हैं इस्तेमाल तो जान लें ये बातें


ऑप्शन - यहां आपको अलग-अलगा ऑप्शन मिलेंगे. आप अपनी पसंद का ऑप्शन चुन सकते हैं. 
Everyone - इससे आपकी प्रोफाइल पिक्चर सभी WhatsApp यूजर्स को दिखाई देगी. 
My contacts - इससे आपकी प्रोफाइल पिक्चर सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट्स को दिखाई देगी.
My contacts except... - इससे आप उन लोगों को चुन सकते हैं, जिनसे आप फोटो हाइड करना चाहते हैं. 
Nobody - इससे आपकी प्रोफाइल पिक्चर किसी को भी दिखाई नहीं देगी.
अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं.