Aadhaar Card: आधार कार्ड एक पहचान पत्र होता है. इसमें आपकी 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या होती है. इस कार्ड की मदद से आप सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. सरकारी नौकरी या अन्य तरह के फॉर्म भरते समय भी आधार कार्ड की जरूरत होती है. इसलिए आधार कार्ड की जानकारी को अपडेट करना जरूरी होता है. आपके आधार कार्ड में दर्ज जानकारी, जैसे आपका पता, सही होना चाहिए. अगर आपने हाल ही में अपना पता बदला है, तो आपको जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड में भी अपना पता अपडेट करवा लेना चाहिए. इससे आपको सरकारी सेवाओं का लाभ लेने में दिक्कत नहीं होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UIDAI ने बढ़ाई तारीख


आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने हाल ही में आधार कार्ड अपडेट कराने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दी है. इसका मतलब है कि आपके पास अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए अभी समय है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपने आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपडेट करा सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं. 


ऑनलाइन तरीका


1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर UIDAI की वेबसाइट पर जाएं.
2. अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें. 
3. इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP से लॉग इन करें.
4. फिर "Update Address in Aadhaar" ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. यहां अपना नया पता ध्यान से भरें.
6. अपने नए पते का कोई एक प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करें. जैसे कि पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, वोटर आईडी या बिजली का बिल.
7. सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट करने से पहले एक बार जरूर जांच लें.
8. सबमिट करने के बाद आपको एक Service Request Number (SRN) मिलेगा जिसे आप अपने अपडेट का स्टेटस ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें - 25 हजार से कम में खरीदें 128 GB वाला iPhone 15, मिल रहा बंपर डिस्काउंट


ऑफलाइन तरीका


1. UIDAI की वेबसाइट से अपने नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर का पता लगाएं.
2. आधार सेंटर पर जाकर Aadhaar Update Form भरें.
3. अपना कोई एक नए पते का प्रमाण पत्र साथ ले जाएं. जैसे कि पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, वोटर आईडी या बिजली का बिल.
4. सेंटर पर बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन से अपनी पहचान सत्यापित करें.
5. ऑफलाइन अपडेट के लिए आपको 50 रुपये शुल्क देना होगा.
6. सबमिट करने के बाद आपको एक Update Request Number (URN) मिलेगा जिसे आप अपने अपडेट का स्टेटस ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें - सर्दियों के लिए बेस्ट हैं ये Geyser, बजट में भी हो जाते हैं फिट, यहां मिल रहे सस्ते में


आधार अपडेट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स


1. पासपोर्ट
2. बैंक स्टेटमेंट या पासबुक
3. वोटर आईडी कार्ड
4. ड्राइविंग लाइसेंस
5. बिजली का बिल, पानी का बिल या टेलीफोन का बिल
6. संपत्ति कर रसीद
7. राशन कार्ड
8. पेंशन कार्ड