TCL के ब्रांड iFFALCON ने भारत में U62 टेलीविजन रेंज लॉन्च की है. लाइनअप में भारत में चार नए टेलीविजन शामिल हैं जो विभिन्न स्क्रीन साइज के अलावा समान सुविधाओं को पैक करते हैं. iFFALCON U62 टीवी 43, 50, 55 और 65-इंच स्क्रीन साइज में पेश किए गए हैं. टीवी के डिजाइन और फीचर्स को खूब पसंद किया जा रहा है. आइए जानते हैं iFFALCON U62 TV series के बारे में सबकुछ...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iFFALCON U62 TV series Specifications


इनमें 3,840 x 2,160 पिक्सल का 4के रिजॉल्यूशन है और 280 निट्स पीक ब्राइटनेस, एचडीआर सपोर्ट और एक डायनेमिक कलर एन्हांसमेंट एल्गोरिथम प्रदान करता है. iFFALCON U62 TV तीन-तरफा बेजल-लेस मेटल डिजाइन के साथ आता है. ऑडियो के मोर्चे पर, टीवी ड्यूल स्टीरियो स्पीकर से लैस हैं जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 24W का साउंड आउटपुट देते हैं.


iFFALCON U62 TV series Features


हुड के तहत, iFFALCON U62 टीवी क्वाड-कोर प्रोसेसर और डुअल-कोर GPU से लैस हैं. सहज अनुभव के लिए टीवी में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है. वे Google TV पर बिल्ट-इन Chromecast, Google Assistant और अन्य सुविधाओं के साथ चलते हैं. टीवी में वॉयस रिमोट के साथ नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब के लिए समर्पित बटन भी हैं.


iFFALCON U62 TV series Price In India


iFFALCON U62 टीवी सीरीज बेस 43-इंच मॉडल के लिए 25,999 रुपये से शुरू होती है. 50, 55 और 65 इंच के वेरिएंट की कीमत 28,899 रुपये, 33,999 रुपये और 52,999 रुपये है. टीवी फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर