नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने 5G ट्रायल के दौरान 3.7 GBPS की हाईएस्ट स्पीड का दावा किया है. यह अभी तक भारत में किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा हाईएस्ट स्पीड है. कंपनी के मुताबिक VI ने 1.5 gbps की डाउनलोडिंग स्पीड को मिड-बैंड स्पेक्ट्रम पर गांधीनगर और पुणे में हासिल किया है.


कैसे किया गया टेस्ट?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने एक बयान में कहा कि VI ने पुणे में क्लाउड कोर, नई पीढ़ी के ट्रांसपोर्ट और रेडियो एक्सेस नेटवर्क के एंड-टू-एंड कैप्टिव नेटवर्क के लैब सेट-अप में अपना 5जी ट्रायल किया है. इसमें कहा गया है कि इस ट्रायल में, VI ने मिलीमीटर वेव (MM Wave) स्पेक्ट्रम बैंड पर बहुत कम लैटेंसी के साथ 3.7 GBPS से भी ज्यादा की टॉप स्पीड हासिल की है.


यह भी पढ़ें: चांद के दीदार का ये मौका न खो दें, 3 दिन तक आसमान ​में दिखेगा ऐसा अद्भुत नजारा


बेहद कम रही लेटेंसी 


VI (Vodafone Idea) को हाई-फ्रिक्वेंसी बैंड जैसे 26 gigahertz (Ghz) को डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकॉम्यूनिकेशन की तरफ से आवंटित किया गया है. साथ ही पारंपरिक 3.5 GHz स्पेक्ट्रम बैंड को 5G नेटवर्क के ट्रायल के लिए आवंटित किये गये हैं. 


टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने दी है ट्रायल को मंजूरी


डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्युनिकेशन (DoT) की तरफ से Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone के एप्लीकेशन को मई में मंजूरी दी थी. इसके बाद MTNL को मंजूरी दी गई है. 5G ट्रायल की परमिशन टेलिकॉम कंपनियों को 6 महीनों के लिए दी गई थी. जिसमें टेलिकॉम कंपनियां Ericsson, Nokia, Samsung और C-DOT के सहयोग से 5G ट्रायल कर रही हैं.


यह भी पढ़ें: 7000mAH बैटरी वाले Top-3 Smartphone, 10,999 रुपये से शुरुआत, जानिए बाकी धमाकेदार फीचर्स


VI ने अन्य कंपनियों को पछाड़ा


VI से पहले Reliance Jio ने जून में दावा किया था कि ट्रायल में उसने 1 GBPS की टॉप स्पीड हासिल की है. वहीं Bharti Airtel ने भी जुलाई में करीब इतनी ही स्पीड हासिल करने का दावा किया था. लेकिन अब VI ने इन दोनों कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए 3.7 Gbps की स्पीड हासिल की है. Reliance Jio की तरफ से 5G ट्रायल के लिए अपनी खुद की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. 


सभी प्राइवेट कंपनियां कर रही हैं 5G की तैयारी


फिलहाल भारत में सभी टेलीकॉम कंपनियां 4G सर्विस ही उपलब्ध करा रही हैं और जल्द से जल्द 5G तकनीक को अपनाने के लिए तैयारी कर रही हैं. वहीं सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर BSNL ने अभी तक पूरे भारत में 4G को रोल आउट नहीं किया है.


LIVE TV