Smartphone Tips: आज के दौर में इंटरनेट हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. काम से लेकर मनोरंजन तक, हर चीज के लिए हमें इंटरनेट की जरूरत होती है. इंटरनेट की मदद से हम घर बैठे अपने कई जरूरी काम कर सकते हैं. लेकिन, अगर इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाए तो बहुत दिक्तत होती है. अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो परेशान मत होइए. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताते हैं, जिनसे जिनसे आप इंटरनेट स्पीड बढ़ा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आपको क्या करना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करें


कभी-कभी समस्या आपके डिवाइस में भी हो सकती है. इसलिए आप जिस भी डिवाइस स्मार्टफोन, लैपटॉप या कंप्यूटर पर इंटरनेट यूज कर रहे हैं उसको रीस्टार्ट करें. ऐसा करने से इंटरनेट स्पीड बढ़ सकती है.


2. वाई-फाई सिग्नल की जांच करें


अगर आप वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो राउटर से अपने डिवाइस की दूरी कम करें. दीवारों और अन्य चीजों के बीच में आ जाने से भी वाई-फाई सिग्नल कमजोर हो सकता है. 


3. अन्य डिवाइस बंद करें


अगर आपके घर में कई वाई-फाई से कई डिवाइस पर इंटरनेट यूज कर रहे हैं तो उनमें से कुछ को बंद करने से भी इंटरनेट स्पीड बढ़ सकती है.


4. सॉफ्टवेयर अपडेट करें


कभी-कभी सॉफ्टवेयर का पुराना सॉफ्टवेयर भी इंटरनेट स्पीड कम होने का कारण बन सकता है. इसलिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्राउजर और अन्य सॉफ्टवेयर को अपडेटेड रखें, ताकि इंटरनेट की स्पीड अच्छी रहे.


5. वायरस और मालवेयर की जांच करें


कभी-कभी वायरस और मैलवेयर भी इंटरनेट स्पीड कम कर सकते हैं. इसलिए अपने स्मार्टफोन में एक अच्छा एंटी-वायरस डाउनलोड करें और फोन को स्कैन करें. इससे इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने में मदद मिल सकती है. 


6. इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें


अगर आपने ऊपर बताए सभी तरीके आजमा लिए हैं और फिर भी इंटरनेट स्पीड ठीक नहीं हुई है, तो आप अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें. हो सकता है कि किसी तकनीकी खराबी की वजह से इंटरनेट स्पीड कम हो गई हो.