Apple इस साल अपनी iPhone 15 Series को लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज में चार मॉडल्स (iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max) होंगे. सीरीज के टॉप मॉडल iPhone 15 Pro Max के 3डी मॉडल ऑनलाइन लीक हो गए हैं. इसमें पता चला है कि फोन मोटी बॉडी के साथ आएगा और इसमें फिजिकल बटन नहीं होंगे. शनिवार को एक ट्वीट में टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने 3D मॉडल पोस्ट किए और लिखा, iPhone 13 Pro Max की तुलना में फ्रेम पतला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं होगा कोई फिजिकल बटन


फ्रॉस्टेड प्रोसेस के साथ टाइटेनियम अलॉय मिडल फ्रेम, टाइप-सी, कोई फिजिकल बटन डिजाइन नहीं होगा. इससे पहले, यह अफवाह थी कि आईफोन 15 प्रो मैक्स स्मार्टफोन में सैमसंग का 2,500 निट्स डिस्प्ले पैनल होगा. यानी फोन में शानदार ब्राइटनेस मिलेगी. 


पिछले महीने, यह बताया गया था कि आने वाले iPhone 15 Pro Max में एक पेरिस्कोप फोल्डिंग जूम कैमरा होगा, हालांकि इसे केवल टॉप-एंड आईफोन मॉडल में शामिल किया जाएगा. 


फोन को लेकर और भी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं. एक रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल में हैप्टिक फीडबैक के साथ सॉलिड-स्टेट बटन, एक टाइटेनियम फ्रेम और बढ़ी हुई रैम जैसी नए फीचर्स शामिल होने की संभावना है.


(इनपुट-आईएएनएस)


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे