नई दिल्ली : वोडाफोन आइडिया (Vodafone) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने मार्च में संयुक्त रूप से करीब 3 करोड़ ग्राहक गंवाए हैं. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार माह के दौरान वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 1.45 करोड़ कम हुई है जबकि भारती एयरटेल के 1.51 करोड़ कनेक्शन कम हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च, 2019 तक देश में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 116.18 करोड़ थी जो इससे पिछले महीने की तुलना में 2.18 करोड़ कम है. मार्च के अंत तक देश में कुल फोन घनत्व घटकर 90.11 पर आ गया जो फरवरी में 91.86 था. ट्राई के अनुसार मार्च, 2019 के अंत तक वोडाफोन आइडिया के मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 39.48 करोड़ थी.



मार्च के अंत तक भारती एयरटेल के मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 32.51 करोड़ रही जबकि उसकी प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 30.67 करोड़ थी. ट्राई के अनुसार मार्च में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 116.18 करोड़ पर आ गई जो फरवरी के अंत तक 118.36 करोड़ थी. शहरी क्षेत्रों में मार्च के अंत तक मोबाइल ग्राहकों की संख्या 65.04 करोड़ रही जो फरवरी के अंत तक 65.65 करोड़ थी. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 52.71 करोड़ से घटकर 51.13 करोड़ रह गई.