Reliance Jio Plans Hike: Reliance Jio ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स की कीमत बढ़ा दी है, जिनमें फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन मिलता है. ये रिवाइज़्ड प्रीपेड Jio प्लान्स 84 दिन की वैलिडिटी देते हैं. कंपनी ने अब इन दो प्लान्स की कीमत, जिसमें फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन शामिल है, ₹300 बढ़ा दी है. जिन प्लान्स की कीमत हजार के आस-पास थी, वो अब 1500 रुपये के आस पास पहुंच चुकी है. आइए जानते हैं क्या है नई कीमत और प्लान्स में क्या बेनिफिट्स मिलते हैं....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Reliance Jio Netflix plans: New Prices


द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, Reliance Jio के प्रीपेड प्लान्स जो Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ आते थे, पहले ₹1,099 और ₹1,499 के थे. अब, कंपनी ने इनकी कीमत ₹300 तक बढ़ाने का फैसला किया है. अब Jio प्रीपेड नेटफ्लिक्स प्लान की कीमत ₹1,299 और ₹1,799 हो गई है. ₹1,299 वाले प्रीपेड प्लान में आपको Netflix मोबाइल प्लान मिलेगा, जो आमतौर पर ₹149 का है. वहीं, अगर आप ₹1,799 वाला महंगा प्लान चुनते हैं तो आपको Netflix बेसिक प्लान मिलेगा, जो अन्यथा ₹199 का है.


Reliance Jio Netflix plans: Benefits


ये प्रीपेड प्लान्स Jio से आते हैं, इनकी वैलिडिटी 84 दिन की है और इनमें 2GB/3GB का डेली डेटा मिलता है. इसके अलावा, इनमें 100 SMS और अनलिमिटेड 5G भी मिलता है. Jio का प्रीपेड प्लान, जिसकी कीमत ₹1,299 है, अपने यूज़र्स को सिर्फ स्मार्टफोन या टैबलेट और एक बार में एक डिवाइस पर Netflix एक्सेस करने देता है. इस प्लान के साथ, आप Netflix का कंटेंट मैक्सिमम 480p क्वालिटी में स्ट्रीम कर पाएंगे.


दूसरी तरफ, Netflix का बेसिक प्लान, जिसकी कीमत ₹1,799 है, यूज़र्स को अलग-अलग डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, टैबलेट, स्मार्ट टीवी और लैपटॉप पर पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म एक्सेस करने देता है. ये प्लान व्यूअर्स के लिए 720p वीडियो क्वालिटी सपोर्ट करता है. ध्यान दें कि इन पैकेजेज में ऑफर किया गया अनलिमिटेड 5G कनेक्टिविटी यूज़र के एरिया में 5G की अवेलेबिलिटी पर डिपेंड करता है. ₹1,299 और ₹1,799 वाले Jio प्रीपेड प्लान्स क्रमशः 2GB और 3GB का डेली हाई-स्पीड डेटा देने का दावा करते हैं.