Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2519118

नहीं रहे पूर्व IAS एसएम खान; अब्दुल कलाम के सचिव रहने के साथ किया ये अहम काम

SM Khan Death: एस एम खान पूर्व राष्ट्रपित एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव भी रहे. उन्होंने "पीपुल्स प्रेसिडेंट" नाम की एक किताब लिखी. इस किताब का विमोचन प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.

नहीं रहे पूर्व IAS एसएम खान; अब्दुल कलाम के सचिव रहने के साथ किया ये अहम काम

SM Khan Death: भारतीय सूचना सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी एस एम खान का रविवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी. खान पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव भी रहे. वह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में अहम चेहरा थे, जिन्होंने 1989 से 2002 तक एजेंसी के लिए सबसे लंबे समय तक सूचना अधिकारी के रूप में काम किया. 

CBI का चेहरा बने खान
अपने कार्यकाल के दौरान, खान CBI का चेहरा बन गए और बोफोर्स घोटाला, स्टॉक एक्सचेंज घोटाले समेत विभिन्न हाई-प्रोफाइल मामलों के दौरान नियमित रूप से मीडिया को संबोधित करते रहे. CBI में अपनी व्यापक सेवा के बाद, खान को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम का प्रेस सचिव नियुक्त किया गया. इस भूमिका में खान ने सार्वजनिक संचार में अपनी प्रतिष्ठा को और मजबूत किया. खान ने जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और निदेशक के रूप में शिक्षा जगत में भी योगदान दिया.

यह भी पढ़ें: Video: मंच पर नरेंद्र मोदी के पैर छूने झुके नीतीश, PM ने हाथ पकड़कर रोका

Add Zee News as a Preferred Source

पीएम मोदी ने किया किताब का लोकार्पण
कलाम का कार्यकाल पूरा होने के बाद, खान को दूरदर्शन में समाचार महानिदेशक के रूप में अहम जिम्मेदारी मिली. सार्वजनिक सेवा में अपने उल्लेखनीय करियर के अलावा, खान ने "पीपुल्स प्रेसिडेंट" नामक एक पुस्तक भी लिखी, जिसका विमोचन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. एसएम कान कुछ वक्त से अस्वस्थ थे और उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. वे 67 साल के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटे हैं. खान का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में उनके गृहनगर खुर्जा में होगा. खान कई लोगों के लिए मार्गदर्शक थे, जिन्होंने अपने ज्ञान, विनम्रता और दयालुता से अपने आस-पास के लोगों को प्रेरित किया.

About the Author

TAGS

Trending news