Trending Photos
Shocking News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक कुत्ता जो एक सप्ताह से प्लास्टिक के जार में फंसा हुआ था, उसको आखिरकार पशु कल्याण संस्था की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया. यह घटना डोंबिवली शहर के पास स्थित एक आवासीय सोसायटी की है, जहां कुत्ते का सिर पानी की तलाश में एक जार में फंस गया था.
यह भी पढ़ें: बुजुर्ग, छाता, फूल... सबसे पहले क्या दिखा? जवाब ही बताएगी आपकी पर्सनैलिटी
स्थानीय निवासी काइद कछवाला ने जब कुत्ते को इस खतरनाक स्थिति में देखा, तो उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और ‘प्लांट एंड एनिमल्स वेलफेयर सोसाइटी’ (पीएडब्ल्यूएस) से मदद की अपील की. इस सूचना के बाद पीएडब्ल्यूएस के संस्थापक डॉ. नीलेश ने नगर निगम अधिकारियों के साथ समन्वय किया और कुत्ते को बचाने के लिए कार्रवाई शुरू की.
कुत्ते के सिर में फंसा प्लास्टिक का जार तो
डॉ. नीलेश ने बताया कि शनिवार को पांच बचावकर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने बड़ी सावधानी से कुत्ते के सिर को जार से बाहर निकाला. यह बचाव कार्य काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि कुत्ते के सिर के फंसे होने से उसे चोट लगने का खतरा था. टीम ने धीरे-धीरे और कुशलता से कुत्ते को सुरक्षित निकाला और फिर उसे उपचार के लिए नागरिक पशु चिकित्सा केंद्र (CVC) ले जाया गया.
बचाए गए कुत्ते का नाम 'आदिशी' रखा गया है. डॉ. नीलेश के अनुसार, आदिशी की हालत धीरे-धीरे ठीक हो रही है और उसे अब पूरी तरह से स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है. इलाज के बाद जब उसका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक हो जाएगा, तब उसे रेबीज का टीका लगाया जाएगा और फिर उसे छोड़ दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:गले में खरास की प्रॉब्लम लेकर डॉक्टर के पास गई महिला, निकली 4 बच्चों की प्रेग्नेंट मां; जानें पूरा मामला
यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि पशु कल्याण में समाज की जिम्मेदारी कितनी अहम है. स्थानीय लोगों और पशु कल्याण संस्थाओं के समन्वय से इस कुत्ते की जान बचाई जा सकी. डॉ. नीलेश ने यह भी कहा कि इस तरह के मामलों में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है, ताकि लोग इस तरह की आपात स्थितियों में तुरंत सहायता के लिए आगे आएं और पशु सुरक्षा के लिए तत्पर रहें.