नई दिल्ली: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC-2019) का आगाज हो चुका है. दुनियाभर की स्मार्टफोन मेकर कंपनियां इस इवेंट में अपने नए मॉडल को लॉन्च करती हैं. इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में 5G स्मार्टफोन, फोल्डेबल स्मार्टफोन समेत कई बेहतरीन फोन लॉन्च किए जाने हैं. इस कार्यक्रम में Nokia ने मोस्ट अवेटेड Nokia 9 PureView को लॉन्च किया है जिसमें 5 कैमरे लगे हुए हैं. यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 5 रियर कैमरे का इस्तेमाल है. इसकी कीमत करीब 50000 रुपये के आसपास है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फीचर
पांचों कैमरे ZEISS से सर्टिफाइड हैं. पांचों कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं. इनमें तीन मोनोक्रोमेटिक लेंस हैं और दो RGB लेंस दिए गए हैं. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.


(फोटो साभार ट्विटर)

स्पेसिफिकेशन
इसका डिस्प्ले 5.99 इंच का pOLED QHD है. इस फोन में Qualcomm’s Snapdragon 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. रैम 6 जीबी और इंटर्नल मेमोरी 128 जीबी है. इसके अलावा फिंगर प्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है. फोन में Qi वायरलेस चार्जिंग सिस्टम सुविधा भी है.


इस इवेंट में Nokia ने पांच स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. Nokia 9 PureView के अलावा इस इवेंट में Nokia 210, Nokia 1 Plus, Nokia 3.2, Nokia 4.2 भी लॉन्च किए गए हैं. पांचों फोन अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में हैं. Nokia 210 की कीमत 2500 रुपये के आसपास है. Nokia 1 Plus की कीमत करीब 7000 रुपये है. Nokia 3.2 की कीमत करीब 10000 रुपये है.