नई दिल्ली: इन दिनों आपने अपने Instagram में चलने वाले Reels  वीडियो के बैकग्राउंड में अलग-अलग गाने सुने होंगे. कुछ गानों के बारे में तो आपको जरूर पता होगा. लेकिन बीच में कई ऐसे गाने भी आ जाते हैं तो सुनने में तो बेहद प्यारे लगते हैं. लेकिन उन्हें डाउनलोड करने का तरीका नहीं पता होता. तो आज हम आपको ये तरीका भी बताते हैं. 


Instagram Reels  में ये नया फीचर लॉन्च


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया ऐप Instagram अब आपको Reels  वीडियो के बैकग्राउंड स्कोर भी सेव करने देगा. ऐप में ये खास फीचर हाल ही में लॉन्च किया गया है. आप सिर्फ एक खास रील के ऑडियो  को सेव ही नहीं, बल्कि पूरे ऑडियो पेज को सेव और शेयर भी कर सकते हैं. अच्छी बात ये भी है कि अब आप इस ऑडियो पेज को अपने दोस्तों के साथ डायरेक्ट मैसेज की तरह किसी भी अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट (instagram post) पर भी शेयर कर सकते हैं.


किसी भी मोबाइल में हो सकता है यूज
ये अपडेट वर्तमान में iOS और Android यूज़र्स दोनों के लिए उपलब्ध है. ये इंस्टाग्राम अपडेट उपयोगकर्ताओं को अपने रील वीडियो में इच्छित ऑडियो लाने की अनुमति देगा.


ऐसे करें ऑडियो सेव


  • जिस रील वीडियो का ऑडियो आपको सेव करना है, उसे प्ले करें. इसके बाद स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर पर ऑडियो के नाम पर प्रेस करें. यहां से आप सीधे ऑडियो पेज पर चले जाएंगे.

  • इसके बाद ऊपर की तरफ राईट कॉर्नर पर आपको शेयरिंग और सेविंग का विकल्प दिखेगा. पेज के नीचे की ओर यूज ऑडियो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • किसी एक ही रील वीडियो का Audio सेव करने के लिए आपको नीचे राइट कॉर्नर पर तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा, जहां सेव और शेयर का ऑप्शन दिखाई देगा.

  • सेव किए गए ऑडियो को देखने के लिए आपको इंस्टाग्राम की म्यूजिक लाइब्रेरी में जाना होगा. वहां आपको ऊपर की तरफ Saved ऑप्शन दिखाई देगा. इसके अलावा For you, Pop और अन्य कैटेगरी भी उपलब्ध होगी. मुख्य मेन्यू में जाकर saved ऑप्शन से ऑडियो पेज सीधे एक्सेस किये जा सकेंगे.


ये भी पढ़ें: बंद हो रही Yahoo Answers सेवा, अपना डेटा डाउनलोड करने का है Last Chance


इंस्टाग्राम रील्स वीडियो के लिए पहले ऐसा विकल्प नहीं था. यूज़र्स के पास किसी वीडियो का ऑडियो सेव करने का ऑप्शन नहीं था.