Yahoo Answers Shutting Down: Yahoo अपनी सबसे पॉपुलर सेवाओं में से एक को बंद करने जा रही है. करीब 16 साल पहले शुरू हुए Yahoo Answers सर्विस का लोगों ने खूब इस्तेमाल किया था. लेकिन अब कंपनी ने फैसला किया है कि Yahoo Answers सर्विस को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाए.
Yahoo ने अपने पॉपुलर सर्विस में से एक Yahoo Answers को बंद करने का फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि जल्द इस सेवा को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा.
दि वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक 4 मई के बाद Yahoo Answers को मेन सर्वर से हटा दिया जाएगा. इसके बाद यूजर्स इस पेज को एक्सेस नहीं कर पाएंगे.
कंपनी ने Yahoo Answers को अपडेट करना बंद कर दिया है. अब यूजर्स इस सर्विस में किसी सवाल का जवाब नहीं डाल पाएंगे. 20 अप्रैल के बाद Yahoo Answers वेबसाइट सिर्फ रीड-ओनली मोड में ही उपलब्ध होगी.
जानकारी के मुताबिक अगर आपने पहले कभी Yahoo Answers में किसी सवाल का जवाब दिया हो तो आपके पास बैकअप लेने का आखिरी मौका है. यूजर्स Yahoo Answers से अपना बैकअप 30 जून तक ले सकते हैं.
बताते चलें कि 2005 में Yahoo Answers को शुरू किया गया था. लेकिन यूजर्स के अजीब सवालों और उनके उतने ही अजीब जवाबों की वजह से ये सर्विस ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाई.
ट्रेन्डिंग फोटोज़