स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस भारत में अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम OnePlus 13 है. कंपनी 7 जनवरी 2025 को एक लॉन्च इवेंट में इस सीरीज के साथ-साथ कुछ और प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने फ्लैगशिप ईयरबड्स OnePlus Buds Pro 3 को भी इस इवेंट में लॉन्च कर सकती है. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्च इवेंट 
कंपनी ने 7 जनवरी 2025 को रात 9 बजे एक इवेंट में OnePlus 13 सीरीज को लॉन्च करेगा. कंपनी ने इस इवेंट को विंटर लॉन्च इवेंट नाम दिया है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर यह जानकारी दी है. 


OnePlus 13 सीरीज में क्या कुछ हो सकता है खास 
OnePlus 13 सीरीज में दो मॉडल्स आने की उम्मीद है, जिनका नाम OnePlus 13 और OnePlus 13R हो सकता है. OnePlus 13 को इस साल की शुरुआत में चीन में पहले ही लॉन्च किया गया था. इसके ग्लोबल वेरिएंट में वैसे ही स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स मिलने की उम्मीद है.


वनप्लस 13 में 50-मेगापिक्सल LYT-808 प्राइमरी सेंसर मिलने की उम्मीद है. इसके टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड लेंस में भी 50-मेगापिक्सल सेंसर मिलने की उम्मीद है. हैसलब्लैड - ब्रांडेड कैमरा सिस्टम 4K/60fps डॉल्बी विजन वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है, जिससे बेहतर वीडियो क्वालिटी मिलती है. 


यह भी पढ़ें - कब हुई थी Youtube की शुरुआत, किसने डाला था पहला वीडियो, यहां जानें डिटेल्स


OnePlus 13 में IP68 और IP69 रेटिंग भी है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करता है. फोन को अनलॉक करने के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया एडवांस्ड वाइब्रोशन मोटर मिल सकता है. 


यह भी पढ़ें - क्रिसमस से पहले Blinkit लाया सीक्रेट सांता फीचर, जानें कैसे करेगा काम


प्रोसेसर
OnePlus 13 में क्वालकम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट है, जबकि OnePlus 13R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर होने की उम्मीद है. दोनों फोन एंड्रॉयड 15 बेस्ड OxygenOS 15 पर चलेंगे और इनमें कई सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलेंगे. वनप्लस 13आर में 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले हो सकता है. दोनों फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेंगे, जिससे स्मूथ विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा.