OnePlus Watch 3: वनप्लस दुनिया भर में जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है. यह फोन्स के साथ-साथ कई और प्रोडक्ट्स भी बनाती है, जिसमें स्मार्टवॉच भी शामिल होती हैं. कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लाती रहती है. ऐप टियरडाउन एनालिसिस के मुताबिक वनप्लस अपनी आने वाली वॉच 3 सीरीज में हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स को बेहतर बना सकती है. नई स्मार्टवॉच में ईसीजी फंक्शन, कलाई का तापमान मापने का फीचर और रैपिड हेल्थ असेसमेंट फीचर मिल सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में एंड्रॉयड अथॉरिटी ने ओहेल्थ ऐप का एनालिसिस किया, जिसमें पता चला कि ईसीजी फीचर अट्रियल फाइब्रिलेशन और बार-बार होने वाले पीवीसी समेत कई दिल की स्थितियों का पता लगाने में सक्षम होगा. यूजर्स सीधे वॉच पर ईसीजी रीडिंग ले पाएंगे. यूजर्स को फोन की जरूरत नहीं होगी. 


60-सेकंड चेकअप फीचर
एक नया "60-सेकंड चेकअप" फीचर सात अलग-अलग चीजों को मापकर तेजी से हेल्थ असेसमेंट देगा, जिसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल, वैस्कुलर उम्र और स्ली पैटर्न शामिल हैं. वॉच कलाई का तापमान भी मापेगी. यूजर्स को कम से कम पांच रातों तक डिवाइस पहनकर बेसलाइन स्थापित करनी होगी, जिसमें एक स्लीप सेशन चार या उससे ज्यादा घंटे का होना चाहिए.


एंड्रॉइड अथॉरिटी द्वारा ओहेल्थ ऐप (वर्जन 4.30.11) की जांच से यह भी पता चला कि एक आने वाला हेल्थ टैब लंबे समय तक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और डेली एक्टिविटी ट्रैकिंग दिखाएगा, जिसमें नींद, स्टेप्स और वर्कआउट डेटा शामिल है. 


यह भी पढ़ें - गैस गीजर या इलेक्ट्रिक गीजर, कौन है ज्यादा सेफ? खरीदने से पहले जान लें ये बातें


वॉच 3 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
वॉच 3 सीरीज में पुराने मॉडल के जैसे स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है, जिसमें स्नैपड्रैगन डब्ल्यू5 चिप, 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज शामिल है. हालांकि, नए मॉडल में 500 एमएएच से ज्यादा की बड़ी बैटरी मिल सकता है और नेविगेशन के लिए एक रोटरी डायल भी शामिल हो सकता है. 


यह भी पढ़ें - Reliance Jio का बेस्ट एंटरटेनमेंट प्लान, Netflix के साथ मिलेगा डेली 2 GB डेटा, खूब देखो मूवी


ये फीचर्स सबसे पहले वॉच 3 सीरीज में आने की संभावना है, लेकिन ये वनप्लस वॉच 2 जैसे पुराने मॉडल्स पर भी उपलब्ध हो सकते हैं. खबरों के मुताबिक कंपनी वॉच 3 के स्टैंडर्ड और प्रो दोनों वर्जन पर काम कर रही है. हालांकि, मॉडल्स में क्या अंतर होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.