Advertisement
trendingPhotos2588171
photoDetails1hindi

गैस गीजर या इलेक्ट्रिक गीजर, कौन है ज्यादा सेफ? खरीदने से पहले जान लें ये बातें

Gas Geyser or Electric Geyser: सर्दी के मौसम सभी को गर्म पानी की जरूरत होती है. गीजर बटन दबाते ही लोगों को गर्म पानी उपलब्ध करा देता है. इसलिए कड़ाके की ठंड में लोगों को नहाना हो, बर्तन धोना हो या फिर कोई और काम करना हो, गीजर लोगों के लिए पहली पसंद होता है. लेकिन जब बात गीजर खरीदने की आती है, तो लोगों के मन में सबसे पहले यही सवाल उठता है कि गैस गीजर या इलेक्ट्रिक गीजर, कौन सा गीजर ज्यादा सुरक्षित है? कौन सा गीजर खरीदना चाहिए. अगर आपके मन में भी यही कन्फ्यूजन है तो परेशान मत होइए. आइए आपको इस सवाल का जवाब बताते हैं.

 

बटन दबाते ही गर्म पानी

1/5
बटन दबाते ही गर्म पानी

आमतौर पर गीजर को बाथरूम में इंस्टॉल किया जाता है और यह बटन दबाते ही तुरंत गर्म पानी उपलब्ध करा देता है. इसे इस्तेमाल करना काफी आसान होता है. गीजर से पानी गर्म होने में ज्यादा समय नहीं लगता. इसलिए ज्यादातर लोग इसे पसंद करते हैं. 

 

गैस और इलेक्ट्रिक गीजर

2/5
गैस और इलेक्ट्रिक गीजर

मार्केट में दो तरह के गीजर उपलब्ध होते हैं. पहला गैस गीजर जो गैस से चलता है और दूसरा इलेक्ट्रिक गीजर जो बिजली से चलता है. दोनों ही गीजर काफी इफेक्टिव होते हैं. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि कौन सा गीजर ज्याद सुरक्षित होता है. 

 

कौन सा गीजर है ज्यादा सुरक्षित?

3/5
कौन सा गीजर है ज्यादा सुरक्षित?

सुरक्षा के लिहाज से गैस गीजर की तुलना में इलेक्ट्रिक गीजर को आमतौर पर ज्यादा सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इसमें गैस लीक होने का कोई खतरा नहीं होता. 

 

LPG सिलेंडर

4/5
LPG सिलेंडर

गैस गीजर LPG सिलेंडर से चलता है. इसलिए इसमें गैस लीक होने से आग लगने का खतरा होता है. इससे ब्लास्ट भी हो सकता है. साथ ही गैस गीजर के साथ सिलेंडर भी रखना होता है, इसलिए इसको ज्यादा जगह की जरूरत होती है. 

 

कम कीमत

5/5
कम कीमत

इलेक्ट्रिक गीजर की तुलना में गैस गीजर की कीमत कम होती है. गैस गीजर के इंस्टॉलेशन में थोड़ी ज्यादा सावधानी बरतनी होती है, क्योंकि इस बात का ध्यान रखना होता है कि गैस लीक न हो. साथ ही इनकी ज्यादा देखभाल करनी होती है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़