नई दिल्ली: Poco M3 Pro फोन लॉन्च हो गया है. Poco M3 Pro में कई ऐसे धुंआधार फीचर्स हैं जो आपके एक्सीपीरिएंस को शानदार बना देंगे. इस बात के बारे में भी जानकारी दी गई है कि यह फोन यूजर्स को FlipKart पर उपलब्ध होगा. कंपनी का दावा है कि यह कंपनी के भारत के पोर्टफोलियो में पहला 5G फोन है. फोन की बिक्री 14 जून की दोपहर 12 बजे शुरू होगी. आइए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Android 11 पर करेगा काम
Poco M3 Pro 5G MIUI 12 पर आधारित एंड्रायड 11 पर काम करेगा. इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रिजोल्यूशन 1080x2400 है.  इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन की स्टोरेज 128 जीबी है. 


कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है. कैमरा फीचर्स में नाइट मोड, एआई कैमरा 5.0, मूवी फ्रेम, टाइम-लैप्स, स्लो मोशन वीडियो और मैक्रो मोड शामिल हैं. इसके साथ एआई ब्यूटिफाई, टाइमड बर्स्ट, एआई पोर्ट्रेट और मूवी फ्रेम फीचर्स मौजूद हैं. 


ये भी पढ़ें, अरे वाह! नहीं छिप सकेगी कोई बात, इस ट्रिक से पढ़ सकते हैं Delete हुए मैसेज 


फेस अनलॉक सपोर्ट भी मौजूद
Poco M3 Pro 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक सपोर्ट मौजूद है. कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में डुअल-सिम स्लॉट, 5जी, एनएफसी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, GPS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.


कीमत 
फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये में आएगा. वहीं फोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये में आएगा. हालांकि लॉन्च प्राइस ऑफर के तहत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,499 रुपये और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,499 रुपये में लॉन्च किया जा सकेगा.