अरे वाह! नहीं छिप सकेगी कोई बात, इस ट्रिक से पढ़ सकते हैं WhatsApp के Delete हुए मैसेज
Advertisement
trendingNow1916096

अरे वाह! नहीं छिप सकेगी कोई बात, इस ट्रिक से पढ़ सकते हैं WhatsApp के Delete हुए मैसेज

WhatsApp पर कई बार ऐसा होता यूजर मैसेज भेज कर फिर डिलीट मार देता है. ऐसे में सामने वाला सोच में पड़ जाता है की आखिर ऐसा क्या लिखा था जो डिलीट कर दिया. लेकिन इस ट्रिक की मदद से आप डिलीट मैसेज को पढ़ सकते हैं.

अरे वाह! नहीं छिप सकेगी कोई बात, इस ट्रिक से पढ़ सकते हैं WhatsApp के Delete हुए मैसेज

नई दिल्ली: WhatsApp पर कई बार ऐसा होता यूजर मैसेज भेज कर फिर डिलीट मार देता है. ऐसे में सामने वाला सोच में पड़ जाता है की आखिर ऐसा क्या लिखा था जो डिलीट कर दिया. लेकिन इस ट्रिक की मदद से आप डिलीट मैसेज को पढ़ सकते हैं. सबसे पहले आपको बता दें कि WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने का कोई आधिकारिक तरीका है. ऐसे में आप थर्ड पार्टी की मदद से WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं. 

-सबसे पहले आपको थर्ड पार्टी ऐप्लीकेशन WhatsRemoved+ को डाउनलोड करना होगा.
-फोन पर WhatsRemoved+ ऐप के इंस्टॉल हो जाने के बाद, इसे खोलें और नियम और शर्तों को सहमति दें.
-ऐप को काम करने के लिए आपको फोन के नोटिफिकेशन का एक्सेस देना होगा.
-अगर आप इससे सहमत हैं, तो येस ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद उन Application को सिलेक्ट करें जिनके नोटिफिकेशन से बचाना चाहते हैं.
-डिलीट हो चुके व्हाट्सऐप मैसेज को पढ़ने के लिए केवल व्हाट्सऐप मैसेज को इनेबल करें और फिर continue पर क्लिक करें.
-इसके अलावा दूसरे ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे जिनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि शामिल हैं.
-जिस फाइल को सेव करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें.
-इसके बाद आप एक पेज पर जाएंगे जहां सभी डिलीट हुए मैसेज दिखेंगे.
-आपको स्क्रीन के टॉप पर डिटेक्टेड ऑप्शन के पास व्हाट्सऐप ऑप्शन पर क्लिक करना है.
-इन सेटिंग्स को इनेबल करने के बाद आप सभी डिलीट हुए व्हाट्सऐप मैसेज को पढ़ पाएंगे.

ये भी पढ़ें, Google Chrome की मदद से बना सकते हैं Secure Passwords, जानें प्रोसेस

इसके साथ ही WhatsApp पर अब मैसेज भेजना काफी आसान हो जाएगा. Fast Playback फीचर के जरिए यूजर्स वॉयस मैसेज के लिए प्लेबैक स्पीड सेटिंग को चेंज कर सकते हैं. इसके जरिए किसी की आवाज की पिच को बदले बिना प्लेबैक स्पीड को  2 गुना तक बढ़ा सकते हैं.

Trending news