Mini Air Conditioner With 6000mAh Power Bank: गर्मी और उमस भारत में बढ़ रही है. गर्मी के सीजन के दौरान AC की कीमतें बढ़ जाती हैं. ऐसे में हमें प्लान चेंज करना पड़ता है और कूलर की तरफ जाना पड़ता है. आज हम आपको पोर्टेबल AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी छोटा है और कम कीमत में आता है. बात रही कूलिंग की तो यह जबरदस्त ठंडक देता है. खास बात है कि यह बिना बिजली के घंटों चल सकता है. आइए जानते हैं 6000mAh Power Bank with Mini Air Conditioner के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vogek 2-in-1 6000mAh Power Bank with Mini Air Conditioner


Vogek 2-in-1 6000mAh Power Bank with Mini Air Conditioner को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीदा जा सकता है. अगर आप ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ा पहले ऑर्डर करना होगा क्योंकि शिपिंग होने में थोड़ा समय लगेगा. Mini AC की खास बात है कि इसमें पॉवर बैंक भी है, जिससे मोबाइल या डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है.


Vogek 2-in-1 6000mAh Power Bank with Mini Air Conditioner Features


Vogek 2-in-1 6000mAh Power Bank with Mini Air Conditioner में इंडस्ट्री ग्रेड मोटर लगी है, जिसमें तीन फैन स्पीड मिलते हैं. ज्यादा ठंडा होने पर आप इसे बंद भी कर सकते हैं. यह काफी हैंडी है, इसको एक से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते हैं. Mini AC में 600mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि यह 4 से 6 घंटे तक फुल चार्ज में चल सकता है. 


Vogek 2-in-1 6000mAh Power Bank with Mini Air Conditioner Price


Vogek 2-in-1 6000mAh Power Bank with Mini Air Conditioner की कीमत की बात करें तो जानकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. इसे खरीदने के लिए आपको सिर्फ 949 रुपये खर्च करने होंगे. शिपिंग फ्री है, इसलिए आपका काम हजार रुपये के अंदर हो जाएगा. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर