Google ने Preeti Lobana को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया भारत का नया कंट्री मैनेजर
Preeti Lobana: गूगल ने प्रीति लोबाना को भारत में अपनी कंट्री मैनेजर और वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है. यह पोजीशन जुलाई से खाली थी. प्रीति से पहले यह पोजीशन संजय गुप्ता संभाल रहे थे. प्रीति लोबाना को टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल इंडस्ट्री में काम करने का 30 साल से ज्यादा का अनुभव है.
Google India: टेक जाइंट कंपनी गूगल ने भारत में अपने मैनेजमेंट में एक नया अप्वॉइंटमेंट किया है. अब भारत में गूगल का कारोबार प्रीति लोबाना (Preeti Lobana) संभालेंगी. कंपनी ने प्रीति लोबाना को भारत में अपनी कंट्री मैनेजर और वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है. यह पोजीशन जुलाई से खाली थी. प्रीति से पहले यह पोजीशन संजय गुप्ता संभाल रहे थे, जिन्हें इस साल की शुरूआत में प्रमोशन के बाद एशिया पैसिफिक रीजन का प्रेसिडेंट बनाया गया था. प्रीति पहले गूगल के एडवर्टाइजिंग टेक्नोलॉजी की वाइस प्रेसिडेंट रह चुकी हैं.
गूगल ने जारी किया बयान
गूगल कंपनी ने प्रीति लोबाना को भारत के लिए नया कंट्री मैनेजर और वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की. गूगल की ओर से जारी बयान के मुताबिक भारत की कंट्री मैनेजर और वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर लोबाना सभी ग्राहकों तक कृत्रिम मेधा (एआई) को पहुंचाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए गूगल की रणनीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
यह भी पढ़ें - IRCTC जल्द लॉन्च करेगा नया ऐप, एक ही जगह मिलेंगी कई सर्विसिस, जानें फायदे
30 साल से ज्यादा का अनुभव
प्रीति लोबाना को टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल इंडस्ट्री में काम करने का 30 साल से ज्यादा का अनुभव है, जिसकी वजह से उन्हें उभरते भारतीय परिदृश्य की गहरी समझ है. प्रीति 2016 से गूगल से जूड़ी हैं. इससे पहले वे नेटवेस्ट, अमेरिकन एक्सप्रेस और स्टैंडर्ड चार्टर्ड जैसी जगहों पर बड़ी पोजीशन पर काम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें - कैसे बना था दुनिया का पहला रिमोट, क्या है इसके बनने की कहानी, जानें सबकुछ
अरबों डॉलर का निवेश
यह नियुक्ति भारत में गूगल के लिए एक महत्वपूर्ण समय पर आती है. भारतीय बाजार गूगल के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है. कंपनी ने लाखों भारतीयों को ऑनलाइन लाने और लोकल बिजनेसों के डिजिटलाइजेशन में अरबों डॉलर का निवेश किया है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)