नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी की कीमत तब बढ़ती है, जब वह ज्यादा अडवांस और लेटेस्ट होती है. लेकिन, Apple के एक 18 साल पुराने प्रोडक्ट की कीमत कम होने के बजाए लाखों में पहुंच गई है. 18 साल पहले 2001 में तत्कालीन CEO स्टीव जॉब्स ने iPod को लॉन्च किया था. इसमें 1000 गानों का कलेक्शन था. यह MP3 प्लेयर अब 14 लाख में बिक रहा है. यह अब एप्पल का विंटेज प्रोडक्ट बन चुका है, जिसकी पैकिंग भी नहीं खोली गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस iPod को eBay पर ऑनलाइन सेलिंग के लिए लिस्ट किया गया है. इसकी कीमत 19955 डॉलर करीब 14 लाख रुपये है. जिस समय इस iPod को लॉन्च किया गया था, इसकी कीमत 399 डॉलर, वर्तमान के हिसाब से 28000 रुपये थी.


फोल्डेबल iPhone लाने की तैयारी में Apple, ये होंगी खासियत


स्टीव जॉब्स ने इसे लॉन्च करते हुए कहा था, "1000 गाने अब आपके पॉकेट में." इसकी इंटर्नल मेमोरी 5जीबी और 2 इंच LCD स्क्रीन थी. बैटरी फुल चार्ज होने पर 10 घंटे तक गाने सुने जा सकते थे. यह काफी स्लिम iPod था, जिसकी मोटाई मात्र 0.75 इंच थी.