नई दिल्ली:  Jio फोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है. अब आप भी कम दाम में कई नए अपडेट का फायदा उठा पाएंगे. दरअसल, Jio Phone यूजर्स लंबे समय से फोन के कमजोर UI और परफॉर्मेंस को लेकर शिकायत कर रहे थे और अब खबर आ रही है कि वर्जन नंबर 0258 से Jio Phones में 36.39 MB का अपडेट आ रहा है, जिससे इस फीचर फोन का परफॉर्मेंस काफी अच्छा हो जाएगा.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टिप्स्टर ​अभिषेक यादव ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी शेयर की है. जिसमें बताया गया है कि Jio Phone यूजर्स के लिए एक नया अपडेट आने वाला है. इस पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए गए हैं. जिसमें बताया गया है कि नया वर्जन Jio Phone के सॉफ्टवेयर का अपडेट करने के साथ ही परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाएगा. अपडेट के बाद यूजर्स का डाटा भी नष्ट नहीं होगा. नए अपडेट को साइज 36.39 MB होगा जो कि फीचर फोन में यूजर्स को शानदार परफॉर्मेंस एक्सपीरियंस देगा. हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है.


कम कीमत में ज्यादा फीचर्स
Reliance Jio ने फ्री इंटरनेट और कॉलिंग सुविधा से लैस फीचर फोन Jio Phones लॉन्च कर मार्केट में हंगामा खड़ा कर दिया था. लोगों ने जियो फोन्स को हाथों हाथ लिया और इस तरह 4जी सिम की तरह ही फीचर फोन मार्केट में भी जियोफोन्स पूरी तरह छा गया. अब इसमें 5 साल बाद नया अपडेट डाला जाएगा और इसे लेटेस्ट बनाने की कोशिश की जाएगी। Jio Phones की कीमत फिलहाल 1799 रुपये है.