दिवाली पर चूकने वालों को सैमसंग का बंपर ऑफर, सस्ते में मिलेंगे 7 स्मार्टफोन
दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपनी आधिकारिक साइट पर 30 अक्टूबर तक सेल के तहत सस्ते दामों पर मोबाइल फोन की बिक्री करने की घोषणा की है.
नई दिल्ली : फेस्टिव सीजन भले ही खत्म हो गया हो लेकिन मोबाइल कंपनियां अभी भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अभी भी बेस्ट ऑफर दे रही हैं. सैमसंग ने दिवाली के बाद सैमसंग कार्निवाल शुरू किया है. इसमें सैमसंग की तरफ से उसके फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ ही और भी कई फोन सस्ते दामों पर मिल रहे हैं. यदि आप दिवाली के दौरान मिलने वाली सेल में सस्ता स्मार्टफोन खरीदने से चूक गए हैं तो आप सैमसंग कार्निवाल का फायदा उठा सकते हैं और सस्ते दामों पर फोन खरीदें.
दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपनी आधिकारिक साइट पर 30 अक्टूबर तक सेल के तहत सस्ते दामों पर मोबाइल फोन की बिक्री करने की घोषणा की है. इसके अलावा सैमसंग की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी इन मोबाइल की खरीदारी आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से करने पर आपको 5 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा. इतना ही नहीं बजाज फिनसर्विस के साथ 0% ब्याज पर ईएमआई का विकल्प भी मौजूद है. आगे पढ़िए कंपनी की तरफ से किस फोन पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Galaxy On5
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 7,490 रुपये की कीमत वाले सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 को 800 रुपए की छूट के साथ 6,690 रुपये में बेचा जा रहा है. पांच इंच की डिस्पले वाले इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
यह भी पढ़ें : दिवाली पर सैमसंग ने पेश किया बजट स्मार्टफोन, पढ़िए फीचर
Galaxy On7
आमतौर पर 7,990 रुपये में मिलने वाले सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 की बिक्री कंपनी की तरफ से 6,990 रुपए में की जा रही है. इस फोन पर सैमसंग की तरफ से पूरी 1000 रुपए का डिस्काउंट है. 5.5 इंच की डिस्पले वाले इस फोन में 1.5 GB रैम है.
Galaxy On5 Pro
सैमसंग के एक और बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ऑन 5 प्रो पर 500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन की बाजार में कीमत 7,490 रुपए है. लेकिन सैमसंग की वेबसाइट पर आपको यह फोन केवल 6,990 रुपए में मिलेगा. 5 इंच की डिस्पले वाले इस फोन में 1.3 गीगा हर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 2 GB रैम है.
यह भी पढ़े : Samsung ने लॉन्च किया दो डिस्प्ले वाला फोन, जानिए कैसे खास हैं इसके फीचर्स
Galaxy J3 Pro
गैलेक्सी जे3 प्रो को आपके पास सैमसंग के कार्निवाल ऑफर में 7,590 रुपए में खरीदने का मौका है. 7,990 रुपए की कीमत वाले इस फोन पर कंपनी की तरफ से 400 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 1.5 गीगा हर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर वाले इस फोन में 5 इंच की डिस्पले और 2 GB रैम है.
Galaxy On7 Pro
ओपन मार्केट में 8,990 रुपए में मिलने वाले सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो यहां पर 8,190 रुपये में मिल रहा है. 5 इंच की डिस्पले और 2 GB रैम वाले सैमसंग के इस फोन में 13 MP का रियर कैमरा है.
यह भी पढ़ें : आपका चेहरा पहचानकर खुलेगा इस फोन का स्क्रीन लॉक
Galaxy On Nxt 64GB
सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट के 64GB वेरिएंट को इस ऑफर के तहत 14,900 रुपए में बेचा जा रहा है. वैसे इस हैंडसेट की कीमत बाजार में 15,900 रुपए है. साढ़े पांच इंच की स्क्रीन और 64GB की इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को कंपनी 1000 रुपए डिस्काउंट के साथ दे रही है.
Galaxy On Max
सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स को 15,900 रुपये में मिल रहा है. इस फोन पर भी 1,000 रुपए की छूट है. इस हैंडसेट को इसी कीमत में फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीजन लूट ऑन मोबाइल्स में भी उपलब्ध कराया गया है. हैंडसेट के साथ कंपनी एक्सचेंज ऑफर दे रही है.
Galaxy S8
सैमसंग गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन की कीमत 57,900 रुपए है. लेकिन इस ऑफर के तहत कंपनी अपने इस फ्लैगशिप फोन को 53,900 रुपए में दे रही है. वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस8+ 64,900 रुपये की जगह 58,900 रुपये में मिल रहा है. इन दोनों फोन के साथ 4,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है. यह ऑफर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के साथ है.