नई दिल्ली: Samsung ने M सीरिज में Galaxy M01 और  M11 के बाद  Galaxy M01s स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. यह बजट सेगमेंट में आया है. कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन का मुकाबला Realme Narzo 10A और Redmi 8 से रहेगा. आइये जानते हैं इस बजट स्मार्टफोन में आपको क्या कुछ नया और खास मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नया Galaxy M01s, 3GB रैम + 32GB  स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिलेगा. इस फोन में लाइट ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन मिलेंगे. इसके अतिरिक्त सैमसंग के नए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और 4000 एमएएच की बैटरी मिलती है.


ये भी पढ़ें, ‘आरोग्य सेतु’ ऐप के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का नहीं कोई जवाब


फोन में रियर माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.  M01s में 6.2 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,280 पिक्सल है. यह फोन दो कलर वेरिएंट और सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड OneUI Core पर चलता है. इसके दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी और प्री-लोडेड सैमसंग हेल्थ ऐप दिया गया है.