Samsung Galaxy S21 Pre- Booking हो चुकी है शुरू, जानें क्या है Process
इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज (Premium Flaghship Series) को प्री-बुक करने वाले यूजर्स को 3,849 रुपये का कवर भी फ्री दिया जाएगा. यूजर्स इस फ्लैगशिप सीरीज के लिए 14 जनवरी शाम 8 बजे तक प्री-ऑर्डर (Pre-order) कर सकते हैं.
नई दिल्ली: पिछले कई समय से Samsung के नए Galaxy S21 स्मार्टफोन का इंतजार हो रहा था. लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है. Samsung Galaxy S21 की प्री-बुकिंग (Pre- Booking) शुरू हो गई है. जानिए क्या है नए स्मार्टफोन को बुक करने का तरीका
हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in के अनुसार Samsung Galaxy S21 Series की भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. अगले सप्ताह 14 जनवरी को इस प्रीमियम फ्लैगशिप सीरीज (Premium Flaghship Series) को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. इस फ्लैगशिप सीरीज को Samsung के ऑफिशियल वेबसाइट और Samsung Shop App के जरिए प्री-बुक की जा सकेगी.
2,000 रुपये है टोकन मनी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत में नए Samsung Galaxy S21 स्मार्टफोन के प्री-बुकिंग के लिए 2,000 रुपये की टोकन मनी ली जा रही है. Galaxy S21 Series को प्री-बुक करने वाले यूजर्स को ‘Next Galaxy VIP Pass’ मिलेगा. फोन लॉन्च होने के बाद इस पास को दिखाने के बाद यूजर्स को डिवाइस की कीमत में 2,000 रुपये कम का भुगतान करा होगा. इसके अलावा इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को प्री-बुक करने वाले यूजर्स को 3,849 रुपये का कवर भी फ्री दिया जाएगा. यूजर्स इस फ्लैगशिप सीरीज के लिए 14 जनवरी शाम 8 बजे तक प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: New BSNL Offer: यूजर्स को मिला New Year Gift, मिलेगी Free में ये Service
क्या होगी Samsung Galaxy S21 की कीमत
Video-
बेल्जियम की टेलीकॉम कंपनी Voo ने गलती से इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज की कीमतें लीक कर दी हैं. इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Galaxy S21 स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 849 यूरो (करीब 76,500 रुपये) हो सकती है. इसके साथ ही Galaxy S21+ स्मार्टफोन की कीमत 1,049 यूरो (करीब 94,500 रुपये) हो सकती है. Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,399 यूरो (करीब 1,26,000 रुपये) होगी. Galaxy S21 Ultra और Galaxy S21+ के 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च किए जा सकते हैं.