स्मार्टफोन में दिखें ये साइन तो समझ लें कि हैक हो गया है आपका डिवाइस, भूल कर भी न करें नजरअंदाज
Smartphone Hacking: आजकल लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, इसे हैक भी किया जा सकता है. अगर आपके फोन में हैक हो जाता है तो आपके फोन में कुछ अजीबोगरीब चीजें होने लगेंगी. आज हम आपको इन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप समय रहते जरूरी कदम उठा सकें.
Smartphone Tips and Tricks: स्मार्टफोन हैकिंग आज के समय में एक बड़ी समस्या बन गई है. इसमें हैकर आपकी जानकरी के बिना आपके फोन को दूर से कंट्रोल कर सकता है. इसका मतलब है कि आपके फोन में मौजूद पर्सनल डेटा, जैसे कि फोटो, वीडियो, मैसेज, ईमेल और यहां तक कि आपके बैंक अकाउंट्स की जानकारी भी खतरे में पड़ सकती है. अगर आपके फोन में हैक हो जाता है तो आपके फोन में कुछ अजीबोगरीब चीजें होने लगेंगी. आज हम आपको इन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप समय रहते जरूरी कदम उठा सकें.
फोन हैक होने के संकेत
अजीबोगरीब ऐप्स - अगर आपके फोन में ऐसे ऐप्स आ गए हैं जिन्हें आपने कभी इंस्टॉल नहीं किया है, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपका फोन हैक हो गया है.
बैटरी तेजी से खत्म होना - अगर आपका फोन पहले की तुलना में बहुत तेजी से डिस्चार्ज हो रहा है, तो यह स्मार्टफोन हैक होने का साइन हो सकता है. हो सकता है कि कोई बैकग्राउंड में डेटा का इस्तेमाल कर रहा हो.
फोन का चालू या बंद होना - अगर आपका फोन बिना किसी कारण के खुद ही चालू या बंद हो रहा है, तो यह भी एक संकेत हो सकता है कि कोई आपके फोन को रिमोटली कंट्रोल कर रहा है.
यह भी पढ़ें - स्मार्टफोन को यूजफुल बना देती है ये छोटी सी चिप, बिना इसके लगता है डिब्बा, जानें कैसे करती है काम
डेटा का अचानक खत्म होना - अगर आपका डेटा पैक बिना किसी वजह के बहुत जल्दी खत्म हो रहा है, तो हो सकता है कि कोई आपके डेटा का यूज कर रहा है.
फोन का धीमा होना - अगर आपका फोन पहले की तुलना में बहुत धीमा हो गया है, तो हो सकता है कि कोई बैकग्राउंड में प्रोसेसर का इस्तेमाल कर रहा हो.
पॉप-अप विज्ञापन - अगर आपके फोन पर अचानक बहुत सारे पॉप-अप विज्ञापन आने लगे हैं, तो यह भी फोन के हैक होने की वजह से हो सकता है.
अनजान नंबर से कॉल आना - फोन के होने पर आपको अनजान नंबरों से कॉल आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें - YouTube Music में आया Speed Dial फीचर, जानें कैसे करेगा काम और इसका फायदा
फोन हैक होने पर क्या करें?
अनजान ऐप्स को डिलीट करें - अपने फोन से सभी अनजान ऐप्स को तुरंत डिलीट कर दें.
फैक्ट्री रीसेट करें - अगर आपका फोन हैक हो गया है, तो आप अपने फोन को फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं.
पासवर्ड बदलें - सभी ऑनलाइन अकाउंट्स के पासवर्ड तुरंत बदल दें. खासकर उन अकाउंट्स के पासवर्ड जो आपने अपने फोन से लॉगिन किए थे.
एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें - एक अच्छे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें और अपने फोन को नियमित रूप से स्कैन करें.