YouTube Music में आया Speed Dial फीचर, जानें कैसे करेगा काम और इसका फायदा
Advertisement
trendingNow12499392

YouTube Music में आया Speed Dial फीचर, जानें कैसे करेगा काम और इसका फायदा

Youtube Music Speed Dail Feature: टेक जाइंट कंपनी Google ने YouTube Music के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम Speed Dial फीचर है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने पसंदीदा गानों को तेजी से एक्सेस कर पाएंगे. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

YouTube Music में आया Speed Dial फीचर, जानें कैसे करेगा काम और इसका फायदा

अगर आप YouTube Music ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. टेक जाइंट कंपनी Google ने YouTube Music के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम Speed Dial फीचर है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने पसंदीदा गानों को तेजी से एक्सेस कर पाएंगे. यह अपडेट पिछले Listen Again मेनू को और बेहतर बनाता है और अच्छा एक्सपीरियंस प्रदान करता है. इसे 2023 में पेश किया गया था और अब यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

कहां मिलेगा Speed Dial फीचर
स्पीड डायल फीचर यूट्यूब म्यूजिक ऐप के होम सेक्शन में है. इसमें यूजर के द्वारा हाल ही में सुने गए टॉप 9 गाने दिखाई देते हैं. यूजर स्वाइप करके बाकी के 9 गाने भी देख सकते हैं. ये गाने यूजर के द्वारा पहले सुने हुए गानों और फेवरेट मार्क किए गए गानों के आधार पर चुने जाते हैं.

यह भी पढ़ें - Bluetooth 6.0 में क्या है खास, यहां जानें इसके बारे में हर एक डिटेल

यूजर्स को सुविधा 
Listen Again फीचर में गाने लिस्ट या कार्ड फॉर्मेट में दिखते थे, जिससे उन पर नेविगेट करना मुश्किल होता था. नया फीचर में इसे आसान बना दिया गया है. नए फीचर में सभी गाने एक ही स्क्रीन पर दिखते हैं, जिससे उन पर नेविगेट करना आसान हो जाता है. फिलहाल, स्पीड डायल फीचर यूट्यूब म्यूजिक ऐप के एंड्रॉयड और आईओएस वर्जन पर उपलब्ध है. वेब वर्जन पर फीचर कब आएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें - रातों-रात X पर कोई टॉपिक कैसे करने लगता है ट्रेंड? जानें इसके पीछे की कहानी

इंटरफेस में हुए बदलाव
यूट्यूब म्यूजिक ऐप में कुछ यूजर इंटरफेस अपडेट भी किए गए हैं. तीन डॉट वाले मेन्यू ऑप्शन का साइज बढ़ा दिया गया है, जिससे बड़ी स्क्रीन पर इस्तेमाल करना आसान हो गया है. कुछ अन्य यूआई एलिमेंट्स में भी छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं. इन अपडेट्स और यूट्यूब प्रीमियम की किफायती कीमत की वजह से यूट्यूब म्यूजिक स्पोटिफाई जैसी सर्विसिस को कड़ी टक्कर दे रहा है.

Trending news