ट्विटर ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए मोनेटाइजेशन फीचर पेश कर दिया है. इसका मतलब है कि आप ट्विटर पर अपने फोटो और वीडियो को पोस्ट करके या टैग करके पैसे कमा सकते हैं. यदि आपके पास कम से कम 500 फॉलोअर हैं, तो आप मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यानी कम फॉलोअर्स होने पर भी आपकी कमाई होगी. यह भारतीयों के लिए खुशखबरी हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें कमाई
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन का डेस्कटॉप प्लान मासिक 900 रुपये में उपलब्ध है जबकि मोबाइल प्लान के लिए मासिक 650 रुपये देने होंगे. यह सब्सक्राइब्ड कंटेंट प्रोग्राम वही लोग एप्लाई कर सकते हैं जो पहले से ही ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्राइबड हैं. अगर आपके पास कम से कम 500 फॉलोअर्स हैं, तो आप मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन इसके साथ ही आपके ट्विटर पर पिछले 3 महीने में कम से कम 15 मिलियन इम्प्रेशन्स होने चाहिए.


इम्प्रेशन्स यानि आपके ट्वीट्स का कुल दृष्टिगत प्रदर्शन. यदि आप इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप ट्विटर कंटेंट मोनेटाइजेशन प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं. इसके बाद, आपको प्रति महीने 50 डॉलर (प्रायः 4000 रुपये) की कमाई हो सकती है.


अप्लाई करने का तरीका
- सबसे पहले, ट्विटर अकाउंट सेटिंग्स में जाएं.
- अकाउंट ऑप्शन के नीचे 'मोनेटाइजेशन' ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आपको वहां "सब्सक्रिप्शन" और "ऐड रेवेन्यू शेयरिंग" विकल्प मिलेंगे. दोनों ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपको बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी। इसके जरिए आपको मिलने वाली कमाई को निकासी के लिए पूर्ण करने में मदद मिलेगी.
- एक बार आपकी जानकारी सबमिट कर दी जाएगी, आपके पोस्ट या वीडियो के साथ ऐड दिखेगा और उसके हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे.