नई दिल्ली. कई बार हमें UPI के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करने में दिक्कत होती है. अधिकतर परेशानी स्लो इंटरनेट की वजह से होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप बिना इंटरनेट के भी UPI से पेमेंट कर सकते हैं. जी हां, UPI के जरिए पेमेंट करने का एक ऑफलाइन मोड भी है. मतलब जहां नेटवर्क नहीं है या फिर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप ऑफलाइन मोड से भी पेमेंट कर सकेंगे. आइए बताते हैं कैसे...


ऑफलाइन मोड से करें पेमेंट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

*99# USSD कोड का इस्तेमाल कर ऑफलाइन मोड में भी UPI पेमेंट किए जा सकते हैं. इस मोड को सभी मोबाइल यूजर्स के लिए पेश किया गया था. यानी इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी नहीं है. लेकिन, बता दें *99# के जरिए UPI पेमेंट करने के लिए आपके फोन नंबर का बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है.


यही है एकमात्र जरिया


वैसे ये फीचर काफी समय से मौजूद है, लेकिन इतना पॉपुलर नहीं है. स्मार्टफोन यूजर्स इसे तब ही इस्तेमाल करते हैं जब इंटरनेट उपलब्ध ना हो. लेकिन, *99# USSD फीचर फोन यूजर्स के लिए UPI पेमेंट का एकमात्र जरिया है.


बिना इंटरनेट ऐसे करें UPI पेमेंट:


- ध्यान रहे आपको फोन नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक रहे.
- अपने फोन का डायलर ओपन करें और *99# एंटर करने के बाद कॉल बटन पर टैप कर दें.
- इसके बाद आपको काफी सारे ऑप्शन्स के साथ एक मेन्यू नजर आएगा. लेकिन, चूंकि हमें केवल पैसे भेजना है इसलिए केवल '1' प्रेस करें और सेंड कर दें.
- इसके बाद उस ऑप्शन को सेलेक्ट करें जिसके जरिए आप रिसीवर को पेमेंट करना चाहते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास सामने का मोबाइल नंबर है तो आपको यहां 1 सेलेक्ट करना होगा.
- यहां आकर उस मोबाइल नंबर को एंटर करें जिससे रिसीवर का बैंक अकाउंट लिंक हो.
- इसके बाद यहां अमाउंट लिखें और सेंड प्रेस कर दें.
- इसके बाद पेमेंट को लेकर कोई रिमार्क लिखें.
- फिर ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए अपना UPI PIN एंटर करें.
- इसके बाद बिना इंटरनेट ही आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा.


आपको बता दें *99# का ही इस्तेमाल कर UPI को डिसेबल भी किया जा सकता है.