Vivo ने कुछ खास तरह के स्क्रीन गार्ड खासकर कर्व्ड स्क्रीन के लिए इस्तेमाल होने वाले UV-क्योर्ड टेम्पर्ड ग्लास गार्ड के खतरों के बारे में चेतावनी दी है. हालांकि, ये स्क्रीन गार्ड स्क्रीन को प्रोटेक्ट करते हैं. लेकिन कंपनी ने चेतावनी दी है कि अगर ये सही तरीके से नहीं लगाए गए या खराब क्वालिटी के हैं तो आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीवो ने कहा है कि स्क्रीन गार्ड यूजर एक्सपीरिंयस को खराब कर सकते हैं. कंपनी ने कहा कि स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाने के लिए यूवी ग्लू का इस्तेमाल करने से ऑडियो इंटरफेरेंस और बटन खराब होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. 


यूवी ग्लू प्रोटेक्टर कैसे आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं
ऑडियो इंटरफेरेंस -
यूवी ग्लू स्पीकर होल को ब्लॉक कर सकता है, जिससे आवाज कम या खराब हो सकती है.
बटन खराब होना - ग्लू के रिसाव से साइड बटन चिपक सकते हैं या खराब हो सकते हैं.
एयर बबल इंटरफेरेंस - लगाने के दौरान एयर बबल से ग्लू रिसीवर या साइड बटन में जा सकता है, जिससे बटन खराब हो सकते हैं. 
सिम ट्रे अटकना और वाटर रेसिस्टेंस की समस्या - अगर यूवी ग्लू सिम ट्रे में चला जाता है, तो ट्रे अटक सकती है, जिससे इसे निकालना या लगाना मुश्किल हो सकता है. इससे सीलिंग रिंग भी खराब हो सकती है, जिससे फोन की वाटर रेसिस्टेंस क्षमता खराब हो सकती है.
मैटेरियल का नुकसान - यूवी ग्लू लेदर बैटरी कवर को खराब कर सकता है, जिससे वह उभर सकता है या छिल सकता है और कैमरा फ्रेम को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे पेंट छिल सकता है. 


यह भी पढ़ें - Ford के हजारों कस्टमर्स का डेटा लीक, मामूली कीमत में बिक रही डिटेल्स, कंपनी ने क्या कहा?


विवो ने स्पष्ट किया कि स्क्रीन प्रोटेक्टर के गलत लगाने से होने वाले नुकसान वारंटी के दायरे में नहीं आते हैं. इसलिए यूजर्स को सिर्फ वीवे के ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर द्वारा ओरिजिनल प्रोटेक्टिव फिल्म्स को ही लगवाना चाहिए. 


यह भी पढ़ें - Google Chrome की कीमत हो सकती है 20 अरब डॉलर, क्या कंपनी को बेचना पड़ेगा सबसे पॉपुलर ब्राउजर?


फोन की सेफ्टी के लिए यूजर्स को क्या करना चाहिए
स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए विवो ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर्स पर उपलब्ध अपने ओरिजिनल स्क्रीन प्रोटेक्टर्स का इस्तेमाल करने की सलाह देता है. कंपनी का कहना है कि ये प्रोटेक्टर हर विवो मॉडल के लिए कस्टम-डिजाइन किए गए हैं, जो सही फिट और और परफर्मेंस को बनाए रखते हैं.