नई दिल्ली: वीवो बहुत जल्द Vivo V15 Pro भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. BGR की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले सप्ताह में इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. यह 8GB+128GB वेरिएंट में उतारा जाएगा. इसकी कीमत 32000 रुपये के आसपास होगी. पिछले दिनों कंपनी ने Vivo V15 Pro के 6GB+128GB वेरिएंट को लॉन्च किया था. इसकी कीमत 28990 रुपये है. इस स्मार्टफोन को फरवरी के महीने में लॉन्च किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo V15 Pro स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.39 इंच फुल एचडी है. AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है.  साथ में यह पॉप अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है. फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है जो कंपनी के मुताबिक दूसरे वीवो फोन्स के मुकाबले काफी फास्ट काम करता है.


(फोटो साभार ट्विटर)

ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल के दो अन्य कैमरे हैं. सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल है जो पॉप अप सेल्फी कैमरा हैं. कंपनी का ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 675 SoC से लैस पहला स्मार्टफोन है. इसकी बैटरी 3700mAh की है.