Vivo X Fold 3 Pro India Launch: पिछले साल भारतीय बाजार में फोल्डेबल फोन काफी लोकप्रिय हुए थे, खासकर Samsung Galaxy Z Fold 5, OnePlus Open और Oppo Find N2 Flip जैसे मॉडलों के आने के बाद. टेक्नोलॉजी के शौकीनों को ये फोन काफी पसंद आए. अब Vivo भी भारत में फोल्डेबल फोन की रेस में शामिल होने वाला है. कंपनी ने हाल ही में अपने पहले फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 3 Pro को भारत में लॉन्च करने का संकेत दिया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की खूबियों से लैस है. ये फोन 6 जून को भारत में लॉन्च होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo X Fold 3 Pro 6 जून को होगा लॉन्च


Vivo India ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर Vivo X Fold 3 Pro को लॉन्च करने की घोषणा की है. कंपनी का दावा है कि ये भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन फोल्डेबल फोन है. ये पहले देखे गए किसी भी फोल्डेबल फोन से ज्यादा पतला, हल्का, चमकदार, बड़ा और दमदार है. कंपनी ने एक छोटा वीडियो भी जारी किया है, जिसमें फोन की झलक दिखाई गई है और आखिर में लॉन्च की तारीख बताई गई है.


Vivo X Fold 3 Pro Expected Price


Vivo X Fold 3 Pro को आप कई जगहों से खरीद सकेंगे! इसे Flipkart, Vivo की अपनी ऑनलाइन स्टोर और दुकानों से खरीदा जा सकेगा. चीन में इसकी कीमत 9,999 युआन है, जो भारतीय रुपयों में लगभग 1.17 लाख के बराबर है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये से कम ही होगी. जैसा कि बताया गया है, ये फोन 6 जून को भारत में लॉन्च होगा.



Vivo X Fold 3 Pro में क्या खास मिल सकता है?


अभी तक जितने फोल्डेबल फोन आए हैं, उनमें Vivo X Fold 3 Pro शायद पहला ऐसा फोन हो सकता है जिसके फोल्ड होने के मेकेनिज्म में कार्बन फाइबर कील का इस्तेमाल किया गया हो.  ये तकनीक फोन को हल्का और मजबूत बनाए रखने में मदद करती है. जर्मन कंपनी TUV Rheinland ने टेस्ट करके बताया है कि ये फोन 500,000 बार फोल्ड किया जा सकता है, जो लगभग 12 साल के इस्तेमाल के बराबर है.


Vivo X Fold 3 Pro में दो स्क्रीन होंगी: एक छोटी 6.53 इंच की कवर स्क्रीन और खोलने पर सामने आने वाली 8.03 इंच की बड़ी फोल्डिंग AMOLED LTPO स्क्रीन. दोनों ही स्क्रीन की खासियत ये है कि इनका रिजॉल्यूशन 2480 x 2200 पिक्सल होगा, रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और साथ ही ये Dolby Vision और HDR10+ को सपोर्ट करेंगी. इन स्क्रीन की खास बात ये भी है कि इनकी ब्राइटनेस 4,500 nits तक जा सकती है, यानी सूरज की रोशनी में भी आपको सब कुछ साफ़ दिखेगा.


Vivo X Fold 3 Pro Camera


अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें एक दमदार कैमरा सिस्टम होगा, जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-सेंसिंग कैमरा होगा, जो OIS सपोर्ट करेगा. इसके साथ ही एक 64 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी होगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. फोन में 5,700mAh की दमदार बैटरी भी होने की संभावना है.