नई दिल्ली: WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर आ गई है. फेसबुक ने WhatsApp यूजर्स के लिए नई Terms and Policy लागू करने का फैसला किया है. भारत में यूजर्स को 5 जनवरी से ही WhatsApp पर नई शर्तों को एक्सेप्ट करने के लिए नोटिफिकेशन आने लगे हैं. अगर आपने इसे अगले कुछ दिनों के भीतर एक्सेप्ट नहीं किया तो WhatsApp नहीं चला पाएंगे.


8 फरवरी है डेडलाइन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राप्त जानकारी के मुताबिक WhatsApp यूजर्स को मंगलवार देर शाम से ही नई पॉलिसी लागू होने के मैसेज आने लगे हैं. नई शर्तों को एक्सेप्ट करने या बाद में एक्सेप्ट करने का ही ऑप्शन दिया गया है. यानी इन्हें नहीं मानने का ऑप्शन नहीं है. अगर आप नई शर्तों को 8 फरवरी तक एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो WhatsApp नहीं चला पाएंगे.


क्या है नई पॉलिसी


WhatsApp के नए नियम व शर्तों में कहा गया है कि अब आपके डेटा को फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे सोशल मीडिया के साथ ज्यादा इंटेग्रेट किया जाएगा. यानी अब WhatsApp का डेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम में भी इस्तेमाल हो सकेगा.


ये भी पढ़ें: WhatsApp Privacy- अब आप Lock कर सकते हैं अपने Chats, अपनाएं ये Trick


WhatsApp इस्तेमाल कर सकता है आपका डेटा


Video-


आपको अब हमेशा ध्यान रखना होगा कि WhatsApp पर अपलोड किया जाने वाला हर फोटो या वीडियो अब इंटरनेट पर भी इस्तेमाल हो सकता है. नई शर्तों में साफ कहा गया है कि 'हमारी सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए आप वॉट्सऐप को, जो कंटेंट आप अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, उनको यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले करने के लिए दुनियाभर में, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री,  सब्लिसेंसेबल और ट्रांसफरेबल लाइसेंस देते हैं.'