WhatsApp Tips: करोड़ों भारतीय WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. वॉट्सएप हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. ऑफिस, स्टूडेंट्स और बिजनेस के लिए वॉट्सएप का इस्तेमाल होता है. क्या आपको पता है आपकी एक गलती से आपका अकाउंट बैन हो सकता है साथ ही आपको जेल भी हो सकती है. वॉट्सएप हर महीने कई वॉट्सएप अकाउंट्स को बैन करता है. कई यूजर्स अनजाने में कई ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिससे उनके अकाउंट्स को बैन कर दिया जाता है. आइए आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि किन कारणों से आपको अकाउंट बैन हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉपीराइट नियम तोड़ने पर हो सकती है जेल


वॉट्सएप काफी सख्ती से कॉपीराइट नियम को फॉलो करता है. अगर कोई वॉट्सएप पर किसी फिल्म या फिर ऐसे कंटेंट को शेयर करता है, जिसमें कॉपीराइट हो, तो उसका अकाउंट बैन हो सकता है. शिकायत पर जेल भी हो सकती है.


न भेजें स्पैम मैसेज


वॉट्सएप भी लोग स्पैम मैसेज भेजते हैं. अगर उसको रिपोर्ट किया जाए तो अकाउंट को बैन कर दिया जाता है. आप किसी को वॉट्सएप के जरिए पोर्न कंटेंट भेजते हैं, तो उस अकाउंट को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा और या कोई यूजर चाइल्ड पोर्न कंटेंट भेजता या फॉरवर्ड करता है तो उसको जेल भी हो सकती है.


थर्ड पार्टी एप्स का न करें इस्तेमाल


वॉट्सएप के लिए कोई भी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल न करें. वॉट्सएप ने भी कहा है कि थर्ड पार्टी एप्स यहां प्रतिबंधित हैं. एप हर महीने स्कैनिंग करता है. अगर कोई यूजर थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जाता है तो उसको बैन कर दिया जाता है.


आपत्तिजनक मैसेज न करें


दंगे भड़काने के लिए वॉट्सएप का इस्तेमाल होता है. सुरक्षा एजेंसियों की शिकायत पर वॉट्सएप अकाउंट को बैन कर सकता है. 


वॉट्सएप हैक


जो लोग वॉट्सएप हैक करने की कोशिश करते हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाती है. अगर किसी ने आपका वॉट्सएप हैक किया है या फिर ऐसा करने की कोशिश की है, तो आप पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर सकते हैं. उसके बाद उस व्यक्ति पर एक्शन लिया जाता है. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे