नई दिल्ली: वॉट्सऐप  (WhatsApp) पर आप जब भी किसी अंजान व्यक्ति को मैसेज करना चाहते हैं तो पहले उसका नंबर अपने फोन में सेव करना पड़ता है. कई बार सिर्फ एक मैसेज भेजने के लिए नंबर सेव करना बोझिल लगने लगता है. इसलिए आज हम आपको उस ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसका यूज करने पर आप अपने फोन में किसी का नंबर सेव किए बिना उसे वॉट्सऐप पर मैसेज भेज सकेंगे. 


इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. सबसे पहले मोबाइल या डेस्कटॉप पर वेब ब्राउजर खोलना होगा.
2. फिर आपको https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX ये लिंक डालना होगा. इस लिंक में जहां X लिखा है वहां पर कंट्री कोड के साथ फोन नंबर डालना होगा.
3. यह नंबर उस व्यक्ति का होना चाहिए जिसे आप WhatsApp मैसेज तो करना चाहते हैं लेकिन नाम सेव नहीं करना चाहते हैं.
4. जब आप नंबर एंटर कर देंगे तो आपको नीचे एक मैसेज लिखा दिखाई देगा. अब नीचे Message +911234567890 on WhatsApp लिखा होगा. इसके नीचे Message लिखा होगा शेयर करने के लिए टैप करें. एक पॉप-अप भी आएगा जिसमें आपको Open WhatsApp Desktop पर टैप करना होगा.
5. आपके पास Looks like you don't have WhatsApp installed! DOWNLOAD or use WhatsApp Web लिखा मैसेज भी आ सकता है. इस स्थिति में आपको पहले WhatsApp डाउनलोड करना होगा. या WhatsApp Web से एक्सेस करना होगा.
6. इसके बाद आप बिना सेव हुए नंबर पर मैसेज कर पाएंगे.


ये भी पढ़ें:- पान के पत्तों के ये चमत्कारी टोटके नहीं जानते होंगे आप, करते ही बदल जाएगी किस्मत


5 डिवाइस में एक साथ चलेगा वॉट्सऐप


वॉट्सऐप (WhatsApp) बहुत जल्द अपने करोड़ों कस्टमर्स को तोहफा देने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि कंपनी इस वक्त मल्टी-डिवाइस (WhatsApp Multi-Device) फीचर पर काम कर रही है जो लगभग पूरा हो गया है. इस फीचर के लॉन्च होते ही आप एक साथ 5 डिवाइसेस पर एक ही नंबर से वॉट्सऐप चला पाएंगे.


VIDEO