नई दिल्‍ली : वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट 2019 पेश करते हुए संसद में ऐलान किया कि इस साल रेलवे बजट 64 हजार 587 करोड़ रुपये का होगा. उन्‍होंने ऐलान किया कि रेलवे पर एक लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा खर्च करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वंदे भारत एक्‍सप्रेस...
भारत में पहली बार विकसित सेमी हाई-स्‍पीड ‘वंदे भारत एक्‍सप्रेस’ का परिचालन शुरू होने से भारतीय यात्रियों को तेज रफ्तार, बेहतरीन सेवा एवं सुरक्षा के साथ विश्‍वस्‍तीरय रेलवे सुविधाएं प्राप्‍त होंगी. इसे पूरी तरह से भारतीय इंजीनियरों द्वारा बनाया गया है. भारतीय इंजीनियरों द्वारा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लगाई गई इस ऊंची छलांग से ‘मेक इन इंडिया’ को काफी बढ़ावा मिलेगा और इसके साथ ही रोजगारों का सृजन भी होगा.


उन्‍होंने कहा कि भारत इंटरनेशनल सोलर अलायंस का सदस्य बना है, जोकि बड़ी उपलब्धि है. उन्‍होंने यह भी बताया कि मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा तक रेल पहुंची है.


केंद्रीय वित्‍त, कॉरपोरेट मामले, रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में अंतरिम बजट 2019-20 पेश करते हुए कहा कि रेलवे के लिए 64,587 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. उन्‍होंने कहा कि रेलवे का समग्र पूंजीगत व्‍यय कार्यक्रम 1,58,658 करोड़ रुपये का है. 


पीयूष गोयल ने कहा कि ‘यह भारतीय रेलवे के इतिहास में सबसे सुरक्षित वर्ष रहा है, क्‍योंकि बड़ी लाइनों वाले नेटवर्क पर सभी मानवरहित रेलवे लेवल क्रॉसिंग लाइनों को खत्‍म कर दिया गया है. 


बजट 2019 : 12 करोड़ किसान परिवारों के लिए बड़ा ऐलान, हर साल मिलेगी 6 हजार रुपये की सीधी मदद