Girl Looted With Horse: चोरी के कई मामले सामने आते रहते हैं. कई बार चोर बाइक से चोरी करने पहुंचता है तो कई बार अन्य गाड़ियों से चोरी करने पहुंचता है. लेकिन लूट का एक ऐसा हैरतअंगेज मामला सामने आया है जिसमें एक चोर घोड़े पर बैठकर छिनैती करता हुआ दिखा है. यह घुड़सवार सड़क पर जा रही एक लड़की के बगल से गुजरता है और उसको धमका कर उसकी पर छीन लेता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़की सड़क के किनारे
दरअसल, इसका एक वीडियो हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि रात का अंधेरा होने वाला है और एक लड़की सड़क के किनारे से जा रही है. तभी उसके पीछे से एक घुड़सवार अचानक पहुंचता है. पहले तो लड़की उसे देखती है तो डर जाती है. लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा होता है कि लड़की अपना पर्स उसे दे देती है.


तेजी से लड़की का पर्स लेता है और
इस दौरान ऐसा लगता है कि घुड़सवार के पास कोई औजार भी रहा होगा, क्योंकि लड़की जैसे ही उसे देखती है तुरंत अपना पर्स उसे दे देती है. वीडियो में दिख रहा है कि वह बड़ी तेजी से लड़की का पर्स लेता है और वापस हो जाता है. अगले ही पल वह घोड़े से रफूचक्कर हो जाता है. लड़की बेचारी अपना पर्स गंवाकर अपना रास्ता नाप रही होती है. 


सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड
यह पूरी घटना वहां एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है. यह घटना कब की है और कहां की है इस बात की पुष्टि तो नहीं हो पाई है, लेकिन यह वीडियो जरूर वायरल हो रहा है. वीडियो पर तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह एक बहुत ही खौफनाक और डरावना वीडियो है. वहीं एक अन्य ने लिखा कि इस घुड़सवार पर कार्रवाई होनी चाहिए.



 


हिंदी खबरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे